बाबा महाकाल की नगरी में बनेगा डेढ सौ कमरों का सेवा सदन, रियायती दरों पर होंगे उपलब्ध

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

उज्जैन 13 जनवरी 2023। श्री महाकाल लोक के साकार होते ही उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। धर्माटन के साथ-साथ लोग बड़ी संख्या में यहां पर्यटन के लिए भी आ रहे हैं। शनिवार-रविवार को यहां आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार के पर्यटन एवं धर्मस्व विभाग ने रियायती दरों पर आवास व्यवस्था सुनिश्चित करने का फैसला किया है। इसके लिए महाकाल लोक के दूसरे चरण में डेढ़ सौ कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। इन पर जल्द ही काम शुरू होगा।

मध्यप्रदेश की पर्यटन, धर्मस्व और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बातचीत में कहा कि उज्जैन में धर्मस्व विभाग के पास 32 एकड़ जमीन है। इस पर हम सेवा सदन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यहां डेढ़ सौ से ज्यादा कमरे बनाए जाएंगे। उज्जैन आने वाले भक्तों को रियायती दरों पर सर्वसुविधायुक्त कमरे महाकाल लोक के पास ही उपलब्ध हो सकेंगे। श्री महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम भी जल्द ही शुरू हो रहा है, जिसमें सेवा सदन प्रस्तावित है। ठाकुर ने कहा कि हम उज्जैन में धर्माटन और पर्यटन को सर्वसुविधायुक्त और आरामदेह बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। ताकि श्रद्धालु और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न उठाना पड़े। उज्जैन दर्शन के लिए भी बस सेवा शुरू होगी। इसमें उज्जैन के तमाम धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

ओंकारेश्वर के विकास की योजना पर काम शुरू
मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री ने कहा कि श्री महाकाल लोक के बाद प्रदेश के एक अन्य ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर की विकास योजना पर भी काम शुरू हो गया है। इसमें मंदिर के आसपास के क्षेत्र को व्यवस्थित किया जाएगा। इंदौर-इच्छापुर मार्ग को फोर-लेन बनाने का काम शुरू हो चुका है। इंदौर से ओंकारेश्वर तक का हिस्सा फोरलेन होने के बाद इंदौर और उज्जैन से ओंकारेश्वर की कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। उज्जैन जाने वाले काफी लोग ओंकारेश्वर भी जाते हैं।

टूरिस्ट सर्किट को विकसित कर रही है सरकार
उषा ठाकुर ने बताया कि उज्जैन-ओंकारेश्वर-महेश्वर-मांडू को एक टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। हम गतिविधियों को और बढ़ाने जा रहे हैं। मांडू और महेश्वर उत्सव को भी अच्छा प्रतिसाद मिलता है। बांधों के बैकवॉटर को भी हम पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित कर रहे हैं। हनुमंतिया टापू पर जल महोत्सव में में काफी लोग आ रहे हैं। बड़वानी से स्टैचू ऑफ यूनिटी तक हम क्रूज भी चलाने की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

बिजली-पानी के बिल 6 माह के लिए माफ होंगे, एक हफ्ते में तैयार होगा राहत पैकेज : जोशीमठ संकट पर उत्‍तराखंड कैबिनेट की बैठक में निर्णय

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव जोशीमठ 13 जनवरी 2023। जोशीमठ संकट को लेकर उत्‍तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक शुक्रवार को देहरादून में हुई. बैठक में जोशीगठ त्रासदी और इससे प्रभावित लोगों को ध्‍यान में रखकर कुछ अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि सहायता पैकेज में […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई