इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 28 अप्रैल 2022। कंगना रनोट का विवादित शो अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में उनकी अत्याचारी जेल में मौजूद बचे हुए कैदी किसी भी तरह फिनाले में एंट्री कर जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सभी कैदी एक दूसरे के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, तो वही कोई किसी को धोखा दे रहा है। हालांकि अब कंगना के शो को उनका एक और फाइनलिस्ट मिल चुका है और शिवम शर्मा के बाद अब कंगना रनोट की इस अत्याचारी जेल में सभी मुश्किलो को पार करके फिनाले रेस में शामिल हो चुका है।
फिनाले रेस में इस कंटेस्टेंट ने बनाई जगह
कंगना रनोट की जेल के सबसे शातिर खिलाड़ी कहे जाने वाले मुनव्वर फारुकी भी अब लॉकअप के फिनाले रेस में पहुंच चुके हैं और शिवम शर्मा के बाद अब वह फाइनलिस्ट बनने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। दरअसल ये फिनाले रेस चार कैदियों के बीच थी, जिसमें सायशा शिंदे, पूनम पांडे, मुनव्वर फारुकी और पायल रोहतगी के बीच टास्क हुआ। जेल में मौजूद दो कंटेस्टेंट आजमा फलाह और अंजलि अरोड़ा पहले से ही चार्जशीट का हिस्सा होने की वजह से टास्क में शामिल नहीं हुए।
क्या था कैदियों की टास्क
फिनाले रेस में खुद की जगह बनाने के लिए इस टास्क में सभी कैदियों को टनल पार करते हुए बाहर आना था। जो भी तीन कैदी ये टास्क जीतते वह आपस में फिनाले रेस के लिए लड़ते। पायल रोहतगी इस टास्क में चौथी आईं, जिसकी वजह से वह फिनाले रेस से पहले ही बाहर हो गईं। उसके बाद खुद को सुरक्षित करने के लिए पूनम, सायशा और मुनव्वर फारुकी के बीच टास्क हुआ। जहां सीक्रेट रूम में अटैच लैडर को जल्द ही ढूंढ लिया। लैडर ढूंढने के बाद तीनों को जल्द से जल्द अपना रास्ता बनाकर बाहर आना था, जहां सबसे पहले मुनव्वर फारुकी अपने टनल से सीक्रेट रूम में सही रास्ता ढूंढ कर बाहर आ गए।
शुरू से ही मुनव्वर के गेम की होती है तारीफ
मुनव्वर फारुकी को कंगना रनोट की अत्याचारी जेल के सबसे शातिर कैदी के रूप में देखा जाता है। कई बार कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपनी चतुराई और दिमाग से अन्य टीम को मात देकर हमेशा अपनी टीम को जिताया है। कंगना रनोट भी कई बार वीकेंड पर मुनव्वर फारुकी की तारीफ करती हुई नजर आईं। सोशल मीडिया पर भी मुनव्वर का गेम लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब देखना है कि शिवम शर्मा और मुनव्वर फारुकी के बाद अब कौन सा कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह बनाने में सफल होता है।