सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के 3,600 से ज्यादा शिक्षकों को दी राहत , नौकरी में बने रहने की दी इजाजत

indiareporterlive
शेयर करे

सोरेन सरकार को भेजा नोटिस

इंडिया रिपोर्टर लाइव

झारखंड 16 अक्टूबर 2020। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को झारखंड के 3,600 से ज्यादा शिक्षकों को राहत प्रदान करते हुए उन्हें सेवा में बने रहने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया।

उच्च न्यायालय ने 21 सितंबर को झारखंड की ‘रोजगार नीति-2016’ निरस्त कर दी थी। इस नीति के अंतर्गत राज्य के 13 अधिसूचित जिलों में वर्ग तीन और वर्ग चतुर्थ की शत प्रतिशत सरकारी नौकरियां दस साल के लिए स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित कर दी गईं थीं। 
न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर अपीलों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को नोटिस जारी भेजे। साथ ही याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे याचिकाओं की प्रति झारखंड सरकार के वकील को दें।

उच्च न्यायालय ने 21 सितंबर के अपने फैसले में राज्य के 13 अधिसूचित जिलों में सरकारी स्कूलों में 8,423 सहायक हाई स्कूल शिक्षकों की चार साल पहले शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी थी। इन जिलों में रांची, खुंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमदेगा, लातेहर, पूर्वी सिंहभूमि, पश्चिमी सिंहभूमि, सेरायकेला-खरसावन, साहिबगंज, दुमक पाकुड़ और जमात्रा शामिल हैं। उच्च न्यायालय ने 8 ,423 पदों में से 3,600 से अधिक पदों पर हुई नियुक्तियों को निरस्त कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट कहा, इस पर विचार करने की जरूरत 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में निहित मुद्दों को देखते हुए उसका मत है कि इस पर विचार की जरूरत है। पीठ ने इसके साथ ही इन अपीलों तथा इसमे हस्तक्षेप के लिये दायर आवेदनों को चार नवंबर के लिये सूचीबद्ध कर दिया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ”इस दौरान, वे शिक्षक, जो अधिसूचित जिलों में काम कर रहे है, काम करते रहेंगे और उन्हें उच्च न्यायालय के फैसले की वजह से परेशान नहीं किया जायेगा। सुनवाई की अगली तारीख तक अंतरिम राहत जारी रहेगी।”

Leave a Reply

Next Post

एक्सरसाइज से होते हैं कई फायदे, जान लें इसे करने का सही समय

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव एक्सरसाइज या व्यायाम (exercise) करना स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है, यह बात हर कोई जानता है. हालांकि बहुत से लोगों के मन में यह उलझन बनी रहती है कि वजन कम (weight loss) करने के लिए एक्सरसाइज करने का सबसे अच्छा समय कौन सा […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र