सिक्स पैक एब्स नहीं, पर मैच फिट हैं रोहित शर्मा; बंगलूरू में तीन बार बल्लेबाजी की, 145 रन बनाए

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बेंगलुरु 18 जनवरी 2024। भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। एक ही मैच में अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ पहली जीत हासिल करन से दो बार चूक गई। पहले मैच टाई हुआ फिर पहला सुपर ओवर टाई हुआ और अंत में भारत ने दूसरा ओवर जीतकर मैच अपने नाम किया। इस मुकाबले में भारत ने कुल 239 रन बनाए और इनमें से 145 रन रोहित शर्मा के थे। दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत हासिल की और इसमें भारत के लिए पूरे 11 रन अकेले रोहित ने बनाए थे। रोहित शर्मा की फिटनेस पर अक्सर सवाल किए जाते हैं। विकेटों के बीच दौड़ हो या फील्डिंग के दौरान रन बचाना। हर मामले में रोहित की आलोचना होती है। विराट कोहली के साथ तुलना करते ऐसा कहा जाता है कि रोहित शर्मा फिट नहीं हैं। उन्हें अब संन्यास ले लेना चाहिए। हालांकि, इस मैच में रोहित ने अपनी फिटनेस का जलवा दिखाया। उन्होंने यह साबित किया कि वह भले ही युवाओं को पसंद आने वाले सिक्स पैक एब्स के साथ सोशल मीडिया पर फोटो नहीं शेयर करते हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान में उनसे ज्यादा फिट और उनसे ज्यादा उपयोगी खिलाड़ी कोई नहीं है। 

भारत अफगानिस्तान के मैच में रोहित शर्मा तीन बार बल्लेबाजी के लिए आए और एक बार भी अफगानिस्तान के गेंदबाज उनका विकेट नहीं ले सके। पहली पारी में वह 121 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, पहले सुपर ओवर में वह 13 रन बनाने के बाद रणनीति के तहत रिटायर होकर पवेलियन लौटे। दूसरे सुपर ओवर में वह 11 रन बनाकर अतिरिक्त रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए। इस मैच में उन्होंने कुल 76 गेंदों का सामना किया और 145 रन बनाए। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में रोहित शर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। दो पारियों में शून्य पर आउट होने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही थी। हालांकि, सीरीज के आखिरी मैच में रोहित ने अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया। एक ही मैच में तीन पारियां खेलते हुए रोहित ने पूरी सीरीज की कसर उतार दी। 

कप्तानी के मामले में भी वह सुपरहिट साबित हुए। बुमराह, शमी और सिराज जैसे अहम गेंदबाजों के बिना रोहित ने दो सुपर ओवर वाला मैच जीत लिया। इसके साथ ही वह टी20 में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए। उन्होंने टी20 में टीम इंडिया को 42वीं जीत दिलाई।

Leave a Reply

Next Post

ईडी के खिलाफ आदिवासी संगठन में आक्रोश, 19 जनवरी को राजभवन में करेंगे प्रदर्शन; आठ जिलों से जुटेंगे लोग

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रांची 18 जनवरी 2024। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी 20 जनवरी को उनके सरकारी आवास पर आकर पूछताछ करेगी। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ 19 जनवरी को आदिवासी संगठन प्रदर्शन करेंगे। आदिवासी जनसंगठनों का आरोप है कि जनता के द्वारा निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा