प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) : आजूराम का बारिश मे अब घर नही टपकता : पीएम आवास से मिला पक्का मकान

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बेमेतरा 07 अक्टूबर 2020। हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि छांव के लिए उसका एक खुद का घर हो। इसी सपने को सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है। लगभग 58 साल के हितग्राही आजूराम मिर्झा अब खुद के पक्के मकान में रहकर सुकुन की नींद ले रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) गरीब परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। शासन की इस महती योजना से लाभान्वित बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के कोबिया वार्ड 09 निवासी भूमिहीन आजूराम की पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से साकार हुआ है। शासन की इस योजना से लाभ पाकर वह बहुत खुश हैं। उल्लेखनीय है कि पेशे से मोची का व्यवसाय के साथ-साथ मेहनत मजदुरी से जीवन यापन करने वाला यह परिवार पहले खपरैल के कच्चे घर में रहता था। इस परिवार के सदस्यों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका खुद का एक पक्का मकान होगा। अब उनका सपना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (शहरी) की वजह से हकीकत बन गया है। मिट्टी और खपरैल की छत वाले मकान में रहने वाला आजूराम अब सीमेंट कांक्रीट की छत वाले मकान का मालिक बन गया है। आवास बनाने के लिए उन्हें 2 लाख 28 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों को पक्का मकान दिये जाने की योजना बहुत ही अच्छी है। इससे अति गरीब परिवार अपने आजीविका से सही ढंग से गुजर-बसर करने के साथ सम्मानजनक तरीके से वार्ड में ही निवास कर सकते है। बारिश के दिनों में भी मकान के क्षतिग्रस्त होने की संभावना नही रहेगी। उन्होने बताया कि उसके पक्का मकान में एक कमरा और परछी भी है। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य शासन के इस महती योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम जैसे गरीब परिवारों के लोगों के लिए यह योजना काफी सहारा बन कर आई है, जिसके कारण हमें पक्का मकान दिया गया है। आजूराम ने नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुन्तला मंगतराम साहू एवं जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का आवास दिये जाने पर आभार व्यक्त किया है।  

Leave a Reply

Next Post

धरसा विकास योजना के लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं के अभिसरण के लिए समिति का गठन

शेयर करेमुख्यमंत्री ने 6 अक्टूबर को की थी धरसा विकास योजना शुरू करने की घोषणा, राज्य शासन द्वारा तत्काल समिति का गठन समिति की पहली बैठक 9 अक्टूबर को इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 7 अक्टूबर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 6 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद की जयंती पर प्रदेश में […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र