भारतीय कोच और कप्तान के बचाव में उतरे दादा, बोले- अभी इनसे बेहतर विकल्प भारत के पास नहीं

Indiareporter Live
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 14 जून 2023। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद कड़ी आलोचनाओं का सामना कर रही है। ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से हारने के बाद भारतीय टीम पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल कप्तान रोहित शर्मा के नेतृ्त्व और कोच राहुल द्रविड़ के मैनेजमेंट पर है। हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि मौजूदा समय में यही दोनों भारतीय कप्तान और कोच के पद के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं।   रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने 2021 में टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, इन दोनों के आने से टीम में कुछ खास बदलाव नहीं आए हैं। इन दोनों से उम्मीद की जा रही थी कि रोहित-द्रविड़ की जोड़ी आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगी, लेकिन दो मौकों पर यह जोड़ी फेल हो चुकी है। भारत ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी 2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में जीती थी।

सोशल मीडिया पर आलोचनओं से घिरे रोहित और राहुल से उनके पद छोड़ने की मांग की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद फैंस खासा निराश हैं। इस बीच रोहित और द्रविड़ के बचाव में सौरव गांगुली ने कहा “यह चयनकर्ताओं का फैसला है पर यह सोशल मीडिया को क्यों प्रभावित कर रहा है। दो साल पहले विराट कोहली ने खुद टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी थी। अगर आप मुझसे पूछेंगे की भारत का कोच और कप्तान तब कौन हो सकता था और कौन होगा तो मेरा जवाब अभी भी राहुल और रोहित ही होगा। बिल्कुल, कम से कम इस साल होने वाले विश्व कप तक ऐसा ही रहेगा, उसके बाद मैं नहीं जानता की रोहित क्या सोचते हैं और क्या करना चाहते हैं। अभी राहुल और रोहित भारत के लिए बेस्ट हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। कोच राहुल द्रविड़ ने भी ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद निराशा जताई थी। उनका मानना था कि अगर मैच से पहले अभ्यास के लिए टीम को तीन हफ्ते मिलते तो शायद आज तस्वीर कुछ और हो सकती थी।

द्रविड़ ने कहा “एक कोच के तौर पर मैं तैयारियों से कभी खुश नहीं होता लेकिन, यह एक सच्चाई है जिसका हमें सामना करना है। अगर हम तीन हफ्ते पहले इंग्लैंड आते, अभ्यास मैच खेलते तो वह अच्छा होता। हमें उसी से काम चलाना पड़ा जितना समय हमारे पास था। मुझे नहीं लगता की हमें अब बहाने बनाने चाहिए। साफ तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम हर तरीके से भारतीय टीम से बेहतर नजर आई। वहीं, भारत की इस हार के लिए खुद भारतीय टीम ही जिम्मेदार है। यह टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर हार गई।

Leave a Reply

Next Post

आदित्य कश्यप ने इंडियाज टॉप मॉडल सीजन 4 में मिस्टर छत्तीसगढ़ का टाईटल जीता एवं अभिजीत का सिंगिग कंपीटिशन में शानदार प्रदर्शन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 16 जून 2023। कृष्णा नगर देवरीखुर्द, बिलासपुर निवासी लालिमा कश्यप, ओ. एस. कश्यप के बड़े सुपुत्र 22 वर्षीय आदित्य कश्यप ने इंडियाज टॉप मॉडल सीजन 4 के मॉडलिंग कंपीटिशन में हिस्सा लेकर मिस्टर छत्तीसगढ़ का टाईटल जीता। यह कंपीटिशन अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र