इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 16 जून 2023। कृष्णा नगर देवरीखुर्द, बिलासपुर निवासी लालिमा कश्यप, ओ. एस. कश्यप के बड़े सुपुत्र 22 वर्षीय आदित्य कश्यप ने इंडियाज टॉप मॉडल सीजन 4 के मॉडलिंग कंपीटिशन में हिस्सा लेकर मिस्टर छत्तीसगढ़ का टाईटल जीता। यह कंपीटिशन अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर मिस्टर आकाश मित्तल जी द्वारा अपनो राजस्थान रिसॉर्ट सीकर रोड जयपुर राजस्थान में आयोजित की गई थी जो तीन दिवसीय था इस कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों और यूवाओ ने भाग लिया। एवं छोटे पुत्र अभिजीत कश्यप ने सिंगिग कंपीटिशन में शानदार प्रदर्शन किया ।दोनो भाईयो को जयपुर में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।