‘पाकिस्तान क्रिकेट उनकी वजह से बुरी स्थिति में’, इंजमाम ने पूर्व पीसीबी अध्यक्ष पर साधा निशाना

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कराची 23 जनवरी 2024। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और चयन समिति के अध्यक्ष इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ को पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप में टीम के लचर प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया है। जुलाई में पीसीबी मामलों को संचालित करने के लिए अंतरिम प्रबंधन समिति के प्रमुख बनाए गए जका ने कुछ दिन पहले समिति की बैठक में घोषणा की कि वह अध्यक्ष और बोर्ड के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे रहे हैं। इंजमाम को विश्व कप के दौरान ‘हितों के टकराव’ के आरोपों पर मुख्य चयनकर्ता के पद से हटा दिया गया था। इंजमाम पर आरोप थे कि उन्हें ब्रिटेन स्थित उसी फर्म द्वारा प्रबंधित किया जाता है जो कुछ सक्रिय खिलाड़ियों के व्यावसायिक हितों को भी देखती है। इंजमाम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा, ‘क्या आप खिलाड़ियों की मानसिकता का अंदाजा लगा सकते हैं। वह जब भारत में विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेल रहे थे तो उन्हें पता चलता है कि पीसीबी अध्यक्ष कह रहे हैं टीम का चयन बोर्ड ने नहीं बल्कि कप्तान और मुख्य चयनकर्ता ने किया है।

इंजमाम ने जका पर लगाए गंभीर आरोप

इंजमाम विश्व कप में पाकिस्तान के कुछ मैच हारने के बाद जका के उस बयान की बात कर रहे थे, जिसमें उन्होंने चयनित टीम के बारे में जिम्मेदारी लेने से पूरी तरह से इनकार कर दिया था और इंजमाम के साथ-साथ कप्तान बाबर आजम पर टीम चुनने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा, ‘जरा सोचिए कि खिलाड़ियों के दिमाग में क्या चल रहा होगा जब वे सुनते हैं कि मुख्य चयनकर्ता के खिलाफ जांच समिति का गठन किया गया है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। यह कहां होता है?’

इंजमाम ने जका अशरफ पर तंज कसा

जका ने इंजमाम के खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की थी। इस पर इंजमाम ने तंज कसते हुए कहा, ‘मैं अब भी अपने खिलाफ जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं जो यह जांच करने के लिए बनाई गई थी कि क्या मुख्य चयनकर्ता रहते हुए मैंने हितों का टकराव किया था।’ इंजमाम ने कहा कि सभी को स्पष्ट रूप से पता था कि पीसीबी प्रबंधन जका के अदंर किस तरह काम कर रहा है। इंजमाम का मानना है कि पीसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट को अब तदर्थ आधार पर नहीं चलाया जाना चाहिए।

‘जका ने बाबर जैसे खिलाड़ियों पर दबाव बनाया’

इंजमाम ने कहा, ‘इन बदलावों से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा और कल्पना कीजिए कि जब वे बाबर आजम जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी पर दबाव बना सकते हैं तो अन्य खिलाड़ी क्या सोच रहे होंगे। टीम विश्व कप में संघर्ष कर रही थी और उन्हें आत्मविश्वास देने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ इंजमाम ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने के कुछ घंटों बाद पीसीबी ने कितनी जल्दी बाबर और मुख्य कोच मिकी आर्थर से छुटकारा पा लिया।

‘बाबर-मिकी को हटाने का पहले से प्लान था’

पूर्व चयनकर्ता ने कहा- इसका क्या मतलब है? पीसीबी ने पहले ही तय कर लिया था कि वे क्या करना चाहते हैं?’ इंजमाम ने कहा कि उनका अब भी मानना है कि पाकिस्तानी टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें सिर्फ आत्मविश्वास देने की जरूरत है। इंजी ने कहा- टीम के साथ कोई समस्या नहीं है, उन्हें सिर्फ आत्मविश्वास और समर्थन की जरूरत है। पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी मुस्तफा रामदे ने इंजमाम की शिकायतों की पुष्टि करते हुए कहा कि जका के खराब तरीके बोर्ड के लिए हानिकारक थे।

Leave a Reply

Next Post

साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, प्लेइंग-11 में भारत के दो खिलाड़ी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव दुबई 23 जनवरी 2024। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान पैट कमिंस को सौंपी गई है। वहीं इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में भारत और […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी