इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने फिर उगला ‘जहर’, पहले वनडे में धवन-लक्ष्मण के फैसले पर उठाए सवाल

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 26 नवंबर 2022। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय 306 रन बनाने के बावजूद इस टोटल को डिफेंड नहीं कर सकी और न्यूजीलैंड ने सात विकेट से हराया। अब टीम इंडिया के हार पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तंज कसा है। उन्होंने कप्तान शिखर धवन, कोच वीवीएस लक्ष्मण और टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, भारतीय टीम पहले वनडे मैच में सिर्फ पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ मैदान पर उतरी थी। इनमें-अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। हालांकि, यह गेंदबाज केन विलियम्सन और टॉम लाथम के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके। भारतीय टीम की यह रणनीति उनके काम नहीं आई। मैच के बाद भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने विलियम्सन और लाथम को उनकी पारियों के लिए बधाई दी। साथ ही यह भी कहा कि भारतीय टीम ने गेंदबाजी में कई गलतियां कीं। जाफर ने ट्वीट किया- न्यूजीलैंड आपने शानदार खेल दिखाया। 300 का स्कोर भी 270 की तरह लग रहा था। विलियम्सन ने हमेशा की तरह क्लास दिखाया, लेकिन लाथम ने कमाल की बल्लेबाजी की और श्रेय लिया। एक ओपनर के लिए निचले क्रम पर आना और फिर भी कामयाब होना आसान नहीं है। सिर्फ पांच गेंदबाजों को खिलाकर टीम इंडिया ने गलती की।

इस पर माइकल वॉन ने उन्हें जवाब देते हुए भारतीय टीम को पुराने जमाने की टीम बताया। वॉन ने लिखा- यह एक पुरानी सोच वाली भारतीय टीम है। आपके पास टीम में सात नहीं तो कम से कम छह गेंदबाजी विकल्प होने चाहिए। 

ऐसा नहीं है कि बेंच पर भारत के पास विकल्प नहीं हैं। दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव पहला वनडे नहीं खेल रहे थे। इनमें से हुड्डा और चाहर तो लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी कर सकते हैं। दूसरे  वनडे में भारतीय टीम में बदलाव हो सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड की टीम अब रविवार को हैमिल्टन में आमने-सामने आएगी। टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो मुकाबला है। भारत के जीतने पर सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगा। वहीं, हारने पर टीम इंडिया सीरीज गंवा बैठेगी।

Leave a Reply

Next Post

विक्रम गोखले का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 26 नवंबर 2022। दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो पिछले 18 दिनों से हॉस्पिटलाइज थे। उनकी हालत बुधवार से ही नाजुक बनी हुई थी और […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र