
इंडिया रिपोर्टर लाइव
तेलंगाना 26 अगस्त 2022। महिलाओं पर होते अत्याचार पर महज कुछ ही लोग आगे बढ़कर आवाज उठाते हैं. जबकि कई लोग यह सोचकर पीछे हट जाते हैं कि यह किसी का निजी मामला है और हम क्यों दखल दें. जबकि ऐसे मामलों में आगे आकर अपनी आवाज बुलंद की जानी चाहिए. ताकि अत्याचारों को झेल रहीं तमाम महिलाओं को दर्द और तड़प से मुक्ति मिल सके. ऐसी एक मिसाल एक 8 साल का बच्चे ने कायम की है, जो तेलंगाना का रहने वाला है. इस बच्चे ने अपनी मां पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पुलिस स्टेशन में दस्तक दी और पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी मां को अत्याचार और उत्पीडन से तत्काल राहत दिलाई जाए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
तेलंगाना के राजन्ना सिरसिल्ला जिले का निवासी यह बच्चा अपनी मां पर होता अत्याचार देख नहीं पाया. तीसरी क्लास में पढ़ने वाला यह 8 साल का बच्चा पुलिस स्टेशन में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था. मुस्ताबाद मंडल क्षेत्र के रहने वाले बच्चे का आरोप है कि उसके पिता हर दिन शराब पीकर घर आकर उसकी मां की पिटाई करते हैं. मां को बार-बार पिटता देख बच्चे को सहन नहीं हुआ और वह पुलिस स्टेशन की चौखट तक आ पहुंचा.
पिता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के मुताबिक, उसने पहले तो 100 नंबर डायल करके पुलिस को इस मामले की सूचना दी. जब इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो बच्चा एक किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस स्टेशन तक आ पहुंचा और अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस कदम के लिए बच्चे के साहस की सराहना की. उन्होंने आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज की.
बच्चे की हो रही तारीफ
इसके बाद पिता को पुलिस स्टेशन बुलाकर उसकी काउंसिलिंग की, ताकि शराब पीकर बच्चे की मां पर वह दोबारा हाथ न उठाएं और ना ही घरेलू हिंसा करे. बच्चे के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. राज्य भर में बच्चे के साहस की दास्तां गूंज रही है. सब सोचने पर मजबूर हैं कि इतनी छोटी सी उम्र से ही वह अपनी मां का इतना रखवाला कैसे बन गया. पुलिस के साथ बच्चे की बातचीत से जुड़ी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें बच्चा पूरी घटना बताता नजर आ रहा है.