इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 21 जनवरी 2022। ‘हुनरबाज: देश की शान’ में एक ऐसा कंटेस्टेंट आया, जिसके टैलंट ने मिथुन चक्रवर्ती को भी उठकर सलाम करने के लिए मजबूर कर दिया। साथ ही उसकी कहानी ने उन्हें रुला भी दिया। मिथुन दा के साथ-साथ परिणीति चोपड़ा और भारती सिंह भी रो पड़ीं। इस कंटेस्टेंट का नाम मनोज जैन है, जो पेशे से एक जादूगर हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें मनोज कुछ ऐसे जादू करके दिखाता है कि करण जौहर और परिणीति तक को झटका लग जाता है। मिथुन च्रकवर्ती अपनी सीट से उठकर कंटेस्टेंट को सलाम करते हैं। इसके बाद मिथुन जब मनोज से पूछते हैं कि वह ‘हुनरबाज’ में क्यों आए हैं? इसके बाद मनोज ने जो बताया, उसे सुनकर सब रो दिए।
बेटे की नफरत ने तोड़ा
मनोज जैन ने कहा, ‘मैं एक्चुली आया हूं बेटे को प्रूव करने के लिए। कुछ रिश्तेदारों ने कहा कि अरे ये क्या काम कर रहे हो? मदारी बनना है। तो इसकी वजह से उसमें (बेटे में) थोड़ा हेट फैक्टर आ गया मेरे काम के लिए। अभी वो मुझसे अलग भी रहते हैं।’
नहीं उठाया पिता का फोन, भावुक हुए मिथुन
जब मिथुन पूछते हैं कि क्या वह उनके बेटे से बात कर सकते हैं तो मनोज कहते हैं कि शायद वो कॉल न उठाए। बात ना करे। इस पर मिथुन कहते हैं, ‘फोन कट करेगा। मेरी बेइज्जती करेगा? इतनी मेरी बेइज्जती बहुत हुई है। डोंट वरी।
मिथुन बोले- मेरा बेटा ऐसा बोले मैं तो ऐसे ही मर जाऊंगा
मनोज जैन फिर बेटे को फोन लगाते हैं, लेकिन वह नहीं उठाता। यह देख मिथुन को दिल को भी ठेस पहुंचती है और वह अपने आंसुओं पर काबू रखते हुए कहते हैं, ‘मुझे दिल पर बहुत लगी है। अगर कल मेरा बेटा मुझे ऐसा बोले मैं तो ऐसे ही मर जाऊंगा। इज्जत से रोटी कमाकर खाने वाले भगवान के बराबर होता है। मां तो 9 महीने पालती है लेकिन एक बाप जिंदगी भर बच्चे को पालता है।’