इंडिया रिपोर्टर लाइव
पुणे 20 मई 2022। महाराष्ट्र के पुणे जिले में गुरुवार को खेड़ तहसील के चास्कमन बांध में डूबने से पांच छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सहयाद्री आवासीय विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राएं और शिक्षक चास्कमन बांध में नहाने गए थे लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण इनमें से पांच छात्र-छात्राएं पानी में डूब गए जिसके बाद वहां तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय अधिकारी के अनुसार डूबने वालों में दो छात्र एवं तीन छात्राएं हैं।
पुणे के भोर तहसील में चार महिलाओं की मौत
एक अन्य घटना में गुरुवार को पुणे के भोर तहसील में जलाशय में तैरने गईं चार महिलाओं की मौत हो गई। पुणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी महिलाएं परिवार के किसी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पुणे के भोर तहसील के नारेगांव गई हुई थीं।