इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 02 अप्रैल 2023। नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल इवेंट में पहले दिन सितारों का जमावड़ा लगा था। इस दिन रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रजनीकांत, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, करण जौहर, करीना कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट समेत लगभग पूरा बॉलीवुड उमड़ा था। वहीं दूसरे दिन भी इस कल्चरल इवेंट में सितारों का मेला लगा रहा। इस दौरान शाहरुख खान को पोज देते हुए तो स्पॉट नहीं किया गया, लेकिन किंग खान ने इवेंट के दूसरे दिन महफिल लूट ली।
NMACC के उद्घाटन के दूसरे दिन भी हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों की झलक देखने को मिली। इनमें दिग्गज सितारे भी शामिल रहे। वहीं कुल सेलेब्स रेड कॉर्पेट तो नजर नहीं आए, लेकिन इवेंट की फोटोज और वीडियोज में उनकी झलक देखने को मिली है। इसी क्रम में शाहरुख खान का भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अभिनेता डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान उनके साथ वरुण धवन और रणवीर सिंह भी नजर आए। कहा जा रहा है कि शाहरुख को अंबानी परिवार की तरफ से परफॉर्म करने के लिए इंवाइट किया गया था और शाहरुख ने स्टेज पर खूब रंग जमाया। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी फिल्म पठान का गाना झूमे जो पठान काफी ज्यादा वायरल है। सोशल मीडिया पर लोग इसके स्टेप्स पर रील्स वीडियो क्रिएट कर रहे हैं। वहीं अंबानी के इवेंट में शाहरुख भी इसी गाने पर परफॉर्म करते नजर आए।
सामने आए वीडियो में अभिनेता झूमे जो पठान पर हुक स्टेप्स के अलावा अपना आइकॉनिक पोज भी देते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि लोग तालियां और सीटी बजाए बिना रह नहीं पाए और उन्होंने दोबारा ऐसे शानदार डांस की मांग की। इस वायरल वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं। शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म पठान रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया। इसके बाद अभिनेता की फिल्म जवान और डंकी आने वाली है। हाल ही में जवान फिल्म के कुछ सीन भी लीक हो गए थे। इस दौरान शाहरुख का अलग रूप देखने को मिला था।