छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रचा इतिहास, पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई, तबलीगी जमात के लापता 52 लोगों को जल्द खोजने के दिए आदेश, 13 अप्रैल तक मांगी रिपोर्ट

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर(छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करके इतिहास रच दिया. पहली बार हाईकोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए याचिकाओं पर सुनवाई है. जस्टिस प्रशांस मिश्रा और गौतम भादुड़ी की डबल बैंच ने मामलों की सुनवाई की. आज जिन मामलों में सुनवाई वे सभी कोरोना से संबंधित मामले थे. इसमें मुख्य रूप से प्रदेश लापता तबलीगी जमात के लोगों की जानकारी और जाँच, लॉकडाउन में शराब दुकान नहीं खोलने, पुलसिया लॉठीचार्ज, रोज खाने-कमाने वालों को मदद शामिल थे ।

मामले की सुनवाई करते जस्टिस मिश्रा और भादुड़ी की युगलपीठ ने सरकार को आदेशित किया कि निजामुद्दीन से लौटे तबलीगी जमात के लापता 52 लोगों की संघन अभियान चलाकार खोजबीन की जाए. उन्हें पकड़कर तत्काल जाँच कराई जाए. इस मामले में कोर्ट ने सरकार से 13 अप्रेल तक स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने को कहा. वहीं लॉकडाउन में शराब दुकान नहीं खोलने के मामले में लगी याचिका को लेकर भी सुनवाई अब 13 अप्रैल को होगी । इसके साथ ही दो अन्य मामले पर भी सुनवाई है. जिसमें करीब 12 से 13 हजार जो छोटे दुकानदार, सब्जी व्यवसायी सहित अन्य वेंडर उनके जीवन-यापन संबंधित था. वहीं लॉकडाउन में पुलिसिया सख्ती और लॉठीचार्च करने के साथ कुछ लोगों की हुई जमकर पिटाई का मामला भी था. इन मामलों में सरकार को 27 अप्रैल तक रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है ।

हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतीक शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार जब वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए सुनवाई हुई. जिन मामलों में सुनवाई वे सभी जनहित से संबंधित थे. इसमें अब सरकार 13 अप्रैल तक जवाब देना है. सबसे महत्वपूर्ण विषय तबलीगी जमात के लापता 52 लोग हैं. जिनके बारे में फिलहाल सरकार को भी कुछ नहीं पता है. कोर्ट की तरह से सरकार को आदेशित किया गया है कि जल्द से लापता लोगों की खोज की जाए. वहीं हमने कोर्ट से यह भी मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान न खोली जाए. फिलहाल राज्य सरकार ने 14 अप्रैल तक दुकान नहीं खोलने का निर्णय लिया है, जो कि स्वागत योग्य है. लेकिन मैंने कोर्ट के समक्ष यह मांग रखी है कि अगर लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल के बाद राज्य में बढ़ाई जाती है तो जनहित को ध्यान में रखते हुए शराब दुकान को बंद रखने की अवधि को बढ़ा दी जाए ।

Leave a Reply

Next Post

गन्ने के खेत में काम कर रहे किसानों पर जंगली सुअर ने किया हमला, 8 किसान घायल

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव कवर्धा (छत्तीसगढ़)। पहले से ही कोरोना के खौफ के बीच लोग जीने को मजबूर है. इसी बीच जंगली सुअरों का आंतक बढ़ गया है. कवर्धा जिले के पंडरिया थाने के ग्राम घुटरकुंडी में गुरुवार सुबह अचानक जंगली सुअर ने गन्ने के खेत में काम कर रहे […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई