‘कांग्रेस के कार्यक्रमों से घबराई भाजपा’, सुरजेवाला ने कहा- तुच्छ बहाने बनाना बंद करे सत्ताधारी दल

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 26 दिसंबर 2024। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक के बेलगावी में महात्मा गांधी की तरफ से कांग्रेस की बागडोर संभालने के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों से भाजपा बुरी तरह घबरा गई है और नाराज है। इसके साथ ही कांग्रेस ने केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से कहा कि वह तुच्छ बहाने बनाना बंद करे। कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘आधुनिक समय की ईस्ट इंडिया कंपनी’ करार दिया, जो गांधीवादी विचारधारा के प्रसार से परेशान हो जाती है। बता दें कि, महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के 100 साल होने के मौके पर कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बेलगावी में हो रही है।

तुच्छ बहाने बनाना बंद करे भाजपा- सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, गोडसे की विचारधारा, जिसने भारतीय संविधान को नकार दिया और छह दशकों से अधिक समय तक तिरंगा नहीं फहराया, उसे तुच्छ बहाने बनाना बंद कर देना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा, जब भाजपा ने कांग्रेस पर अपने पोस्टरों में भारत का नक्शा प्रदर्शित करने के लिए हमला किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर में अक्साई चिन शामिल नहीं था।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जब गांधीजी जीवित थे, तब उन्होंने उनका विरोध किया था और हिंसा और विभाजन की उन्हीं ताकतों की तरफ से उनकी हत्या के बाद वे उनके विचारों को नष्ट करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि गांधीजी लाखों लोगों के दिलों में रहते हैं और उनके प्रतिशोध के समय से बहुत आगे तक भारत और दुनिया का मार्गदर्शन करते रहेंगे।’

सुरजेवाला ने एक्स पर साझा की तस्वीरें
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद के 100वें वर्ष का जश्न मना रही है और उनकी विचारधारा का प्रसार और उनके आदर्शों का पालन करना जारी रखेगी, जिसे भाजपा कभी नहीं समझेगी और न ही बर्दाश्त करेगी। सुरजेवाला ने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी कहा- नव सत्याग्रह बैठक, बेलगाम! महात्मा गांधी नगर, वीरा सौधा से गांधीवादी खुशबू की झलक! उन्होंने नव सत्याग्रह बैठक की तस्वीरें साझा कीं, जहां सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। उन्होंने आधिकारिक स्थल पर भारत के नक्शे की एक तस्वीर भी साझा की।

Leave a Reply

You May Like

 'कांग्रेस के कार्यक्रमों से घबराई भाजपा', सुरजेवाला ने कहा- तुच्छ बहाने बनाना बंद करे सत्ताधारी दल....|....राष्ट्रपति ने 14 राज्यों के 17 बच्चों को किया सम्मानित; पीएम मोदी ने दिया सफलता का मंत्र....|....मुस्लिम देशों ने ही पाकिस्तानियों की एंट्री पर लगाया बैन, वीजा देने से साफ इनकार....|....आईएमडी का अलर्ट: 26-28 दिसंबर तक यूपी, दिल्ली, बिहार और राजस्थान में ठंड और बारिश का बढ़ेगा प्रकोप....|....राजनांदगांव के भर्ती घोटाले में गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे - दीपक बैज....|....'इस सीरीज में अनुशासित नहीं रहा हूं...', ऑस्ट्रेलिया में हालिया प्रदर्शन को लेकर बोले विराट कोहली....|....'इस सीरीज में अनुशासित नहीं रहा हूं...', ऑस्ट्रेलिया में हालिया प्रदर्शन को लेकर बोले विराट कोहली....|....भागवत के बयान पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जताई नाराजगी, कहा- हिंदुओं की दुर्दशा नहीं समझते....|....राष्ट्रपति मुर्मू ने 15 नवप्रवर्तकों से की मुलाकात, युवाओं के अभिनव प्रोजेक्ट्स को सराहा....|....आज से बेलगावी में शुरू होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, आंबेडकर मुद्दे को लेकर नई रणनीति पर मंथन