भारत जोड़ो यात्रा के आने से पहले गहलोत और पायलट गुट में पोस्टर वॉर, कांग्रेस की एकजुटता की खुली पोल

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

झालावाड़ 04 दिसंबर 2022। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में रविवार को एंट्री करेगी लेकिन अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान नहीं रुकने वाली है। भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पहले ही अशोक गहलोत और सचिन पायलट समर्थकों में पॉस्टर वॉर छिड़ गया। विवाद तब शुरू हुआ, जब झालावाड़ में गहलोत समर्थकों ने पायलट की पोस्टर को हटाने की कोशिश की।
मामला शनिवार का है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 29 नवंबर को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं की एकजुटता का दावा किया। इस दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया। वेणुगोपाल ने दावा किया कि पार्टी राज्य में एकजुट है। इस दावे के बाद ही एक बार फिर पायलट और गहलोत समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पायलट के पोस्टर को गहलोत समर्थकों ने हटा दिया। इसके बाद सचिन पायलट समर्थक नाराज हो गए और विरोध जताने लगे।

गहलोत समर्थकों पर बिगड़े पायलट समर्थक
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से कुछ दिन पहले दोनों गुटों के समर्थकों ने पोस्टर लगाना शुरू कर दिया था। पायलट समर्थकों ने झालावाड़ के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स लगाने के लिए भुगतान किया था लेकिन शनिवार को पीसीसी की ओर से कॉन्ट्रेक्टर की टीम राहुल के होर्डिंग्स लगाने के लिए पहुंच गई। 
पीसीसी समर्थकों ने पायलट समर्थकों की ओर से बुक कराए गए स्थानों पर भारत जोड़ो यात्रा की बैनर लगानी शुरू कर दी। ऐसे में पायलट गुट ने महंगा रेट देकर साइट बुक करने की बात कही। उन्होंने पीसीसी समर्थकों को बैनर लगाने से मना किया। जिसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों गुटों को समझाकर मामला शांत कराया। पायलट समर्थकों के विरोध को देखते हुए गहलोत समर्थकों को होर्डिंग और बैनर वापस हटाने पड़े।

18 विधानसभा सीटों को कवर करेगी भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि चार नवंबर को राहुल गांधी राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी। सबसे पहले यात्रा एमपी की सीमा से सटे राजस्थान के झालावाड़ जिले के चवली गांव में प्रवेश करेगी। भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश के सात जिलों की 18 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। 15 दिन में कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिले से होते हुए राजस्थान से बाहर चली जाएगी। 

झालावाड़ में छाए सचिन पायलट

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चवली गांव से लेकर रायपुर होते हुए झालवाड़ तक स्थानीय नेताओं ने सैंकड़ों पोस्टर्स और होर्डिंग्स लगाए हैं। चौराहे, तिराहे और सर्किल होर्डिंग्स और पोस्टर से अटा पड़ा है। इसके साथ ही पोस्टर के माध्यम से एकतरफा शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश की जा रही है। झालावाड़ में  राहुल के साथ सचिन पायलट की बड़ी तस्वीरें लगाई गई हैं। कुछ फोटो में प्रियंका गांधी की बड़ी तस्वीरें भी हैं। अशोक गहलोत की फोटो अन्य राष्ट्रीय नेताओं के साथ गोले में छोटी सी लगाई गई है। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को तो पोस्टर से गायब ही कर दिया गया है।

Leave a Reply

Next Post

सेना प्रमुखों ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दीं श्रद्धांजलि, 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' को किया याद

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव विशाखापत्तनम 04 दिसंबर 2022। पाकिस्तान के साथ 1971 में युद्ध के दौरान ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ में भारतीय नौसेना की भूमिका और उपलब्धियों को याद करने के लिए आज नौसेना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर  सीडीएस जनरल अनिल चौहान,  वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र