राष्ट्रपति मुर्मू ने बताई ओडिशा दौरे की वजह, कहा- राज्य के विकास के लिए कई बार प्रोटोकॉल तोड़ा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बांगिरिपोसी 07 दिसंबर 2024। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को ओडिशा दौरे की वजह बताई। उन्होंने कहा कि राज्य और उनके पैतृक मयूरभंज जिले के विकास कार्यों में गति लाने के लिए मैंने कई बार प्रोटोकॉल तोड़ा और राज्य का दौरा किया है। अपने पांच दिवसीय दौरे के अंतिम दिन राष्ट्रपति ने तीन रेलवे लाइनों के साथ ही आदिवासी शोध कार्य और विकास केंद्र, दंडबोस एयरपोर्ट और उप मंडलीय अस्पताल की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामान्य तौर राष्ट्रपति का अपने राज्य और जिले में दौरा करने का कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि मैंने यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई बार प्रोटोकॉल तोड़ा और यहां बार-बार आई। क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप मैंने वह सब करने का प्रयास किया है जो मुझसे हो सकता था।राष्ट्रपति ने कहा कि जब मैं झारखंड की राज्यपाल थी तो मैंने कई बार रेलमंत्री से जनजातीय क्षेत्रों विकास के लिए कई बार कहा। जब मैं 2000 में ओडिशा की परिवहन मंत्री थी तो मैंने राज्य में कई क्षेत्रों में रेल विकास के लिए रेल मंत्री से कहा था। तब इस पर काम नहीं आगे नहीं बढ़ सका था। मैं प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का धन्यवाद करती हूं कि वहां अब कार्य हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार और स्नेह उनको यहां पर खींच लाया है। तमाम अहम कामों में व्यस्त रहने के बाद भी मैं अपने क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतित रहती हूं। मैं यहां के लोगों और यहां की जरूरतों को जानती हूं। मेरे लिए जितना संभव होगा, मैं अपने कार्यकाल में उतना इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करती रहूंगी। राष्ट्रपति मुर्मू ने यह भी कहा कि हां मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं किसी से अनुचित अनुरोध नहीं करूंगी। मयूरभंज राज्य का सबसे बड़ा जिला है और यहां की कुछ आवश्यकताएं हैं। सरकार ने उन जरूरतों को समझा है। मैं उनको सहयोग के लिए धन्यवाद देती हूं। रेलवे संपर्क में ओडिशा में उल्लेखनीय परिवर्तन हो रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है, उनसे क्षेत्रीय संपर्क बढ़ेगा तथा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। वह लोगों के प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से ही इस मुकाम पर पहुंच सकी हैं। मुझे इस धरती की बेटी होने पर गर्व है। जिम्मेदारी और व्यस्त कार्यक्रम मुझे मेरी जन्मभूमि और लोगों से दूर नहीं कर सकते। राष्ट्रपति के रूप में अपने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान मैंने कई बार राज्य का दौरा किया है। राष्ट्रपति शुक्रवार को अपने पैतृक गांव उपरबेड़ा में अपने स्कूल गईं और यहां उन्होंने संथाली महिलाओं के साथ नृत्य भी किया।  

Leave a Reply

Next Post

बांग्लादेश में इस्कॉन केंद्रों को बनाया गया निशाना; उपद्रवियों ने ढाका में मंदिर को किया आग के हवाले

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कोलकाता 07 दिसंबर 2024। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा। उपद्रवी कभी मंदिरों तो कभी उनके घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कुछ दिनों पहले हिंदुओं के जाने-माने नेता चिन्मय कृष्ण दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद से यहां […]

You May Like

भारत के सख्त एक्शन पर से पाक में खलबली, राजनयिक संबंधों पर बुलाई NSC बैठक....|....देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन: नक्सलियों की खैर नहीं, 1,000 को घेरा, 5 को किया ढेर....|....पाकिस्तान नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश, अटारी बाॅर्डर पर लगी भीड़....|....उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का एक जवान बलिदान; गोलीबारी जारी....|....पहलगाम हमले पर पाक फिल्म इंडस्ट्री से आया पहला रिएक्शन, इस एक्ट्रेस ने जताया दुख; बोलीं- दर्द सिर्फ उनका नहीं....|....'ISIS कश्मीर' ने भारतीय कोच गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस से की शिकायत....|....आईसीएल फिनकॉर्प ने की 100 करोड़ रुपये के एनसीडी की घोषणा ....|....पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"