महिलाओ के लिए खुलेंगे विशेष मोहल्ला क्लीनिक
75 से अधिक उम्र के नागरिकों को सम्मानित के लिए दिल्ली भर में होंगे कार्यक्रम
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 09 मार्च 2021। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार आज अपना बजट पेश कर रही है। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किया. अगले साल से दिल्ली मे महिलाओ के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में फ्री में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी, 50 करोड़ का बजट प्रस्तावित है।
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की अलग-अलग कॉलोनियों में सरकार की तरफ से ध्यान और योग के प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे, शहीदों के परिवार के लिए 26 करोड़ के बजट का प्रस्ताव किया गया, 75 वर्ष के अधिक उम्र के नागरिकों को सम्मानित करने के लिए दिल्ली भर में कार्यक्रम होंगे।
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा और हर व्यक्ति का ऑनलाइन डेटा उपलब्ध होगा, अस्पताल मे पुराने इलाज की हर जानकारी उपलब्ध होगी। बजट पेश करते हुए कहा कि हम सब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के ऋणी हैं, ये सदन 1912 से 1926 तक अखंड भारत का संसद रहा है, 75 साल पहले आजादी को संभव करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए बजट पेश कर रहा हूं।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि देशभक्ति बजट के नाम से ये बजट पेश कर रहा हूं, 75 सप्ताह तक देशभक्ति का आयोजन 12 मार्च से किया जाएगा, 15 अगस्त 2022 तक दिल्ली में देशभक्ति का माहौल रहेगा, 2047 में हम दिल्ली को कहां देखना चाहते हैं, इसकी आधारशिला रखना चाहता हूं, केजरीवाल मॉडल के गवर्नेंस को पेश कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 में दिल्ली शिक्षित और समर्थ बनेगी, जब देश आजाद नहीं हुआ, तब भी चुनौती थी, आज अंग्रेज नहीं हैं, लेकिन व्यापारियों और किसानों का शोषण जारी है, दिल्ली 4 लाख की आबादी थी, इसमें 1947 के बाद आबादी में बढ़त देखने मिली, 1951 में दिल्ली की आबादी 17 लाख से ज्यादा थी, जो अब 2 करोड़ से अधिक हो गयी।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली की आबादी 3 करोड़ से अधिक होने की संभावना है, 2047 तक केजरीवाल सरकार दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे व्यक्ति की प्रति व्यक्ति की आय के बराबर करने का लक्ष्य है, दिल्ली का बकाया ऋण घटकर 3.74% रह गया है, दिल्ली सरकार सरप्लस पर चलती है।
बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने कहा था कि बहरों को सुनाना है तो धमाका करना होगा, भगत सिंह के जीवन पर कार्यक्रम होगा, 10 करोड़ का बजट प्रस्तावित, बाबा साहब को सम्मानित करने के लिए अलग से कार्यक्रम होंगे, इसके लिए भी10 करोड़ का बजट प्रस्तावित, शिक्षा को जनांदोलन बनाने की जरूरत है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पढ़े-लिखे सफल युवाओं को उन छात्रों के लिए मदद करने कहेंगे, जो बच्चे संसाधन की कमी से जूझ रहे हैं, देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी, ताकि हर बच्चा कट्टर देशभक्त बने, हर पढ़ा-लिखा व्यक्ति महिलाओं के लिए सम्मान रखे, स्कूलों में देशभक्त व्यक्ति तैयार करेंगे. दिल्ली में नया सैनिक स्कूल खोलेंगे।
बजट की मुख्य बातें–
- 69000 करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट
- शिक्षा के लिए सर्वाधिक 25 फीसदी और स्वास्थ्य के लिए 14 फीसदी बजट तय।
- 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक बनेंगे।
- 500 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे।
- कक्षा 1 से 8 क्लास तक के पाठ्यक्रम में बदलाव होगा।
- कानून विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा।
- टीचर ट्रेनिंग विश्वविद्यालय बनाने का ऐलान।
- सरकारी सब्सिडी वाली सारी योजनाएं जारी रहेगी।
- दिल्ली में 100 एक्सीलेंस स्कूल बनाए जाएंगे।
- सरकारी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन फ्री लगेगी।