
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 22 अप्रैल 2023। आईपीएल 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर महज 134 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 57 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, मैच में तीन विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हैदराबाद के खिलाफ चेपक में अजेय है चेन्नई
यह चेन्नई के चेपक मैदान पर सीएसके की हैदराबाद पर लगातार चौथी जीत है। धोनी की टीम यहां हैदराबाद से कोई मुकाबला नहीं हारी है 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। वहीं, चेन्नई की यह आईपीएल में हैदराबाद पर लगातार दूसरी और पिछले छह मैचों में पांचवीं जीत है। 2022 में एक मैच हैदराबाद ने जीता था। इसके बाद चेन्नई ने पिछले साल एक मैच और इस साल एक मैच जीता है। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले गए हैं। 14 मैच चेन्नई और पांच मैच हैदराबाद ने जीते हैं।

जडेजा की फिरकी का जादू
इसके बाद महीश तीक्षणा ने कप्तान एडेन मार्करम को चलता किया। तीक्षणा ने मार्करम को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया। वह 12 गेंदों में 12 रन बना सके। फिर जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल को धोनी के हाथों स्टंप कराया। वह एक बार फिर फेल रहे और दो रन बना सके।
हेनरिच क्लासेन 16 गेंदों में 17 रन बनाकर महीश पथिराना की गेंद पर आउट हुए। मार्को यानसेन 22 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, पारी की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर रन आउट हुए। चेन्नई की ओर से जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश सिंह, तीक्षणा और पथिराना को एक-एक विकेट मिला।