हर तरफ खून ही खून…अखनूर से लेकर जम्मू तक चीख-पुकार; जूते-चप्पल और बैग जहां-तहां बिखरे

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जम्मू-कश्मीर 31 मई 2024। तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस वीरवार को जम्मू-पुंछ हाईवे पर सड़क से फिसलकर 150 फीट गहरी खाई में खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 घायल हैं। बस में 90 से अधिक लोग सवार थे। मरने वालों में 21 की शिनाख्त हो गई है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया। मरने वालों में दो बच्चियां भी शामिल हैं। वीरवार का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए दर्द विदारक रहा। अखनूर में बस हादसे से पहले सभी श्रद्धालु खुशी-खुशी माथा टेकने शिवखोड़ी जा रहे थे। बस के 150 फुट खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। हर तरफ खून ही खून था। किसी श्रद्धालु का बैग तो किसी के जूते-चप्पल जहां-तहां बिखरे थे। हादसे में किस ने अपने बच्चे तो किसी ने पत्नी और माता-पिता खो दिए। श्रद्धालुओं को गहरी खाई से निकालने वाले स्थानीय लोगों व सुरक्षाकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई। 

जानकारी के अनुसार, यह बस श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी जा रही थी। यह सभी यात्री उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उप राज्यपाल ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है। अखनूर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमर चंद ने बताया, वीरवार दोपहर करीब 12.35 बजे 57 सीटर बस (यूपी 86 ईसी-4058 ) हरियाणा के कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी मंदिर कीओर जा रही थी।

बस अखनूर के चौकी चोरा इलाके में तुंगी-मोड़ पर पहुंची, उसी समय विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। बस चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप बस सीधी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और सेना की टीम मदद के लिए तत्काल पहुंच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया गया। खाई गहरी होने के कारण बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही थी। बचाव टीम रस्सियों के सहारे नीचे उतरी और बसों में फंसे घायलों को निकाला। घायलों को अखनूर में प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। 

शवों को अखनूर उपजिला अस्पताल भेज दिया गया है। इन लोगों ने उत्तर प्रदेश से अपनी यात्रा शुरू की थी। घायलों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। जम्मू के उपायुक्त सचिन वैश्य और एसएसपी विनोद कुमार ने जीएमसी पहुंच कर घायलों के बारे में जानकारी ली। अखनूर सड़क हादसे के 60 घायल श्रद्धालुओं को जीएमसी जम्मू में भर्ती करवाया गया है। इसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में 10 बच्चे हैं, जिनकी आयु चार से 17 साल के बीच है। दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच घायलों को उप जिला अस्पताल अखनूर से जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है। इसमें हरियाणा से एक किशोर और राजस्थान की तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Next Post

केजरीवाल बोलेः 2 जून को मुझे सरेंडर करना है, दिल्ली के काम नहीं रुकने देंगे, जेल के अंदर से चलाएंगे सरकार

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 31 मई 2024। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 जून को मुझे सरेंडर करना है। वह 2 जून को अपने आपको सरेंडर करने के लिए घर से 3 बजे निकलेंगे। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें जेल में जनता की चिंता होती है। जेल […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई