सीमा विवाद: सीडीएस बिपिन रावत ने कहा- भारतीय सेना को विवादित सीमाओं पर सालभर तैनात रहने की जरूरत

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 01 नवंबर 2021। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने रविवार को कहा कि चीन और पाकिस्तान की क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाओं को देखते हुए भारतीय सशस्त्र बलों को सतर्क रहना होगा। साथ ही विवादित सीमाओं और तटीय क्षेत्रों में साल भर तैनात रहने की जरूरत है।

बिपिन रावत ने ऑल इंडिया रेडियो में सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान देते हुए यह बात कही। उन्होंने अपने व्याख्यान में सरदार पटेल के साथ देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी जिक्र किया।  सीडीएस रावत ने कहा कि सरदार पटेल एक उत्कृष्ट दूरदर्शी थे जिन्होंने भारत और चीन के बीच एक बफर देश (एक ऐसा छोटा देश जो दो दुश्मन देशों के बीच स्थित होता है और क्षेत्रीय संघर्ष को रोकता है) के रूप में एक स्वतंत्र तिब्बत की आवश्यकता पर जोर दिया था। इसे तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ उनके पत्राचार में देखा जा सकता है।

 1962 में चीन ने देश को हिला कर रख दिया

रावत ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब भी कोई देश अपने सशस्त्र बलों की उपेक्षा करता है, तो बाहरी ताकतें उसका तेजी से शोषण करती हैं। रावत ने कहा कि 1950 के दशक में, भारत ने इतिहास के इस महत्वपूर्ण सबक को नजरअंदाज कर दिया और सुरक्षा तंत्र डगमगाने लगा और 1962 में चीन ने देश को हिला कर रख दिया।

आगे उन्होंने कहा कि 1962 के बाद, हमने चीनियों के खिलाफ कई झड़पें की हैं 1967 में सिक्किम के नाथू ला में, 1986 में वांगडुंग में, 2017 में डोकलाम में और हाल ही में लद्दाख में कई बार झड़पें देखने को मिली हैं। इसलिए परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय सशस्त्र बल को राष्ट्रीय क्षेत्र की रक्षा के लिए सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा, चीन और हमारे नेताओं को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति और शांति बनाए रखने के लिए समझौतों और संबंधों में सुधार के लिए कई अन्य विश्वास-निर्माण उपायों को आगे बढ़ाने में मदद मिली है।

पिछले साल मई में चीन के साथ सीमा गतिरोध

भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच मौजूदा सीमा गतिरोध पिछले साल मई में पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील क्षेत्रों में एक हिंसक झड़प के बाद शुरू हुआ और दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे हजारों सैनिकों के साथ-साथ भारी हथियारों को लेकर अपनी तैनाती बढ़ा दी। वर्तमान में दोनों देशों के लद्दाख क्षेत्र में लगभग 50,000 से 60,000 सैनिक हैं।

Leave a Reply

Next Post

मध्यप्रदेश: इंदौर से सूरत, प्रयागराज और जोधपुर के लिए सीधी उड़ान, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव इंदौर 01 नवंबर 2021। इंदौर में तीन नई फ्लाइट का रविवार को शुभारंभ हुआ। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वुर्चअली शुभारंभ किया। इनमें इंदौर से उड़ने वाली फ्लाइट में एक उत्तर प्रदेश, एक राजस्थान और एक गुजरात के लिए है। इसमें इंदौर से सूरत, जोधपुर और […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र