लखीपुर हींसा: अजय मिश्रा को बर्खास्त किए जाने की मांग हुई तेज, संसद में विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 16 दिसम्बर 2021 । कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सांसदों ने गुरुवार को संसद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी हंगामा किया. विपक्ष ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में विशेष जांच दल (SIT) द्वारा अदालत में दिए आवेदन की पृष्ठभूमि में अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की. विपक्ष के लगातार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 3 अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी घटना के बाद से ही विपक्षी दल मिश्रा को निशाना बना रहे हैं. हालांकि हिंसा मामले की जांच कर रही एक विशेष जांच दल द्वारा इस हिंसा को एक पूर्व नियोजित साजिश करार दिए जाने के बाद विपक्षी नेताओं की अजय मिश्रा को बर्खास्त किए जाने की मांग तेज हो गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया, उसी समय कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के पास पहुंच गए. कई सदस्यों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं.

राहुल ने संसद में उठाया लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला

प्रश्नकाल के दौरान ही जब अध्यक्ष बिरला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय से जुड़ा पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहा तो राहुल ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को उठाया और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की. केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने कहा, ‘लखीमपुर खीरी में जो हत्या हुई है, उसमें मंत्री शामिल हैं. उस बारे में चर्चा होनी चाहिए. सजा होनी चाहिए. मंत्री को सरकार से निकाल देना चाहिए.’

हंगामा नहीं थमने पर स्थगित की गई सदन की कार्यवाही

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने उनसे अपील की कि वह विषय से संबंधित प्रश्न पूछें. उन्होंने कहा, ‘आप वरिष्ठ सदस्य है. आप कहते हैं कि आपको बोलने का मौका नहीं मिलता. आपको पूरा मौका दे रहा हूं. आप विषय पर सवाल पूछिए.’ इस दौरान विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही. बिरला ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. हंगामा नहीं थमने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 11 बजकर करीब 10 मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

लोकसभा 17 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक स्थगित

लखीमपुर खीरी कांड पर विपक्षी सांसदों के हंगामे और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की उनकी मांग के बाद लोकसभा 17 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा के विपक्षी सांसदों ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सदन में विरोध प्रदर्शन किया और मंत्री अजय मिश्रा टेनी के तत्काल इस्तीफे की मांग की. राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले पर बुधवार को लोकसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया था. नोटिस में उन्होंने सदन में नियत कामकाज स्थगित करने की मांग की थी और कहा था कि एसआईटी रिपोर्ट को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए.

लखीमपुर खीरी हिंसा एक ‘सुनियोजित साजिश’

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने अब तक की छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर दावा किया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र और उसके सहयोगियों द्वारा जानबूझकर, सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया था.

Leave a Reply

Next Post

विजय दिवस की 50वीं सालगिरह पर ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा की रिलीज डेट आई सामने

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 16 दिसम्बर 2021 । ईशान खट्टर द्वारा अभिनीत फिल्म ‘पिप्पा’को लेकर उत्साहित लोगों के लिए इस साल का विजय दिवस और भी अधिक यादगार होने वाला है. जैसा कि हम सभी जानते है कि 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध जिसके परिणाम स्वरुप बांग्लादेश को […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई