BSF की बढ़ी पावर तो सुरजेवाला ने समझाई क्रोनोलॉजी, गुजरात से जोड़ा लिंक

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 14 अक्टूबर 2021। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को पंजाब में सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के अपने “एकतरफा” फैसले पर केंद्र को फटकार लगाई है। उन्होंने दावा किया कि यह इस साल गुजरात में अदानी द्वारा संचालित मुंद्रा बंदरगाह के माध्यम से हेरोइन की आवाजाही से ध्यान हटाने के लिए था। आपको बता दें कि दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पंजाब में फिलहाल कांग्रेस सत्ता में है, वहीं गुजरात में काफी समय से बीजेपी की सरकार है। 

गृह मंत्री अमित शाह की ‘क्रोनोलॉजी समझिए’ वाली टिप्पणी से प्रेरित होकर सुरजेवाला ने  बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र पर इस नए आदेश को जून में मुंद्रा पोर्ट से गुजरने वाले 25,000 किलोग्राम शिपमेंट और सितंबर में उसी बंदरगाह पर 3,000 किलोग्राम (₹ 20,000 करोड़ मूल्य) के शिपमेंट के साथ जोड़ा है। उन्होंने ट्वीट किया, “क्रोनोलॉजी – 9/6/2021 को गुजरात के अदानी पोर्ट से 25,000 किलो हेरोइन आई थी। 13/9/2021 को गुजरात के अदानी पोर्ट में 3,000 किलो हेरोइन पकड़ी गई। पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र एकतरफा 15 किमी से बढ़ाकर 50 किमी किया गया।

गृह मंत्रालय ने कल के अपने आदेश में कहा कि तीन राज्यों –

पंजाब, बंगाल और असम में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में अब अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किमी के भीतर के सभी क्षेत्र शामिल होंगे। पहले पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र पाकिस्तान के साथ सीमा से 15 किमी तक था। नए आदेश का मतलब है कि बीएसएफ व्यापक क्षेत्र में तलाशी ले सकती है और गिरफ्तारियां कर सकती है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने अपनी ही पार्टी के सहयोगियों के हमले के बाद इसे “संघवाद पर सीधा हमला” करार दिया है।आपको बता दें कि सितंबर में, अधिकारियों ने मुंद्रा बंदरगाह से 3,000 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। यह खेप ईरान के माध्यम से अफगानिस्तान से आई थी, जो अफीम के दुनिया के सबसे बड़े अवैध उत्पादकों में से एक है। पिछले महीने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने देश में नशीले पदार्थों को आने से रोकने में केंद्र की “विफलता” पर सवाल उठाया और यह भी आरोप लगाया कि ड्रग्स की मात्रा में तेजी से वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Next Post

चारधाम यात्रा 2021: हाईकोर्ट के आदेश के बाद बढ़ी यात्रा की रफ्तार, रूट के चेकपोस्टों पर लग रहा जाम

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव चमोली 14 अक्टूबर 2021। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या की शर्त हटने के बाद चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ रही है। देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद चारधाम यात्रा […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले