इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 01 नवम्बर 2020। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के सह प्रभारी डॉ चंदन यादव बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं डॉ चंदन यादव के निर्देश पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने सहयोगी के साथ बेलदौर पहुंचकर डॉ चंदन यादव के पक्ष में प्रचार प्रसार में जुटे हैं ।
त्रिलोक श्रीवास ने बेलदौर, महेश कूट, राजधान, . वोबिल पीरनगरा, बेला, माली सहित दर्जनों जगह बैठक और सभाएं कर लिया है, त्रिलोक श्रीवास के साथ जिला कांग्रेस के महामंत्री मनोज श्रीवास ,मुकेश बंजारे ,अविनाश ठाकुर , बबला साहू, पार्थ पोर्ते भी जुटे हुए हैं विदित हो कि बिहार में नाइ ठाकुर समाज के अधिकांश विधानसभा में अच्छे मतदाता हैं, बेलदौर और खगड़िया जिले में भी नाई ठाकुर समाज के बहुतायत मतदाता हैं इन्हें कांग्रेस और महागठबंधन के पक्ष में करने हेतु डॉ चंदन यादव ने त्रिलोक श्रीवास को बुलाया है।
विदित हो कि त्रिलोक श्रीवास सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष भी है त्रिलोक श्रीवास अपने सहयोगियों के साथ बेलदौर विधानसभा में डॉक्टर चंदन यादव के पक्ष में भरपूर माहौल बना रहे हैं त्रिलोक श्रीवास के प्रत्येक सभाओं में सैकड़ों लोग जुट रहे हैं, उन्हें सुन रहे हैं और अपना समर्थन प्रदान कर रहे हैं।