अमिताभ बच्चन किसी को करीब आने नहीं देते… सलीम खान ने बिग बी संग अपने रिश्ते को लेकर किया खुलासा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 05 फरवरी 2023। सलीम खान और जावेद अख्तर ने साल 1973 में फिल्म ‘जंजीर’ के द्वारा हिंदी सिनेमा को ‘एंग्री यंग मैन’ दिया था। यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। यह फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर के लिए भी बड़ी फिल्म साबित हुई और इस फिल्म ने उन्हें उस दौर का सबसे बड़ा स्टार बना दिया। सलीम खान ने अब अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की है। दरअसल, सलीम खान ने अपने बेटे अरबाज खान के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान बताया कि यह अमिताभ बच्चन की नियति थी कि उन्हें उस फिल्म में कास्ट किया गया। साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन के स्वभाव के बारे में भी बात की।

सलीम खान ने कहा कि धर्मेंद्र, देवानंद और दिलीप कुमार ने स्क्रिप्ट पास कर दी थी, इसलिए यह अमिताभ बच्चन के पास गई। उस समय कोई भी अभिनेत्री फिल्म में मुख्य नायिका का अभिनय करने के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए जया बच्चन का दरवाजा खटखटाया गया और उनसे इस फिल्म में अभिनय करने को कहा। सलीम खान ने कहा कि मैंने इस फिल्म में जया बच्चन को लेने का सुझाव दिया। जब उन्हें कहानी सुनाई गई तो उन्होंने कहा कि मेरे करने के लिए इस फिल्म में कुछ नहीं है, तब मैंने कहा हां, आपके यहां करने के लिए बहुत कुछ नहीं है, लेकिन यह फिल्म अमिताभ का करियर बदल सकती है।

सलीम खान ने कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन की एक्टिंग पर इतना भरोसा था कि वह हर मोड़ पर उनके नाम को आगे बढ़ाते रहें, लेकिन अलग होने के बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में नहीं रहे। अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए सलीम खान ने कहा यह जो रिश्ता रखने की जिम्मेदारी थी, वह उन पर यानी अमिताभ बच्चन पर थी। आप जब बड़े स्टार हो जाते हैं तो आपके जिम्मेदारी होती है कि मिलना जुलना हो। रिश्ता रखना आपका फर्ज बनता है, जो अमिताभ बच्चन ने शायद किसी वजह से नहीं किया।

साल 1989 की फिल्म ‘तूफान’ में सलीम और जावेद के अलग होने के बाद अमिताभ और सलीम ने फिर से एक साथ काम किया। एक बार फिर वह दोनों मिले लेकिन सिर्फ व्यावसायिक तौर पर, वह कभी दोस्त के रूप में नहीं मिले। सलीम ने कहा कि मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि हम बहुत करीबी दोस्त हैं। सिर्फ हमारे साथ ही नहीं, अमिताभ बच्चन का स्वभाव हर किसी के साथ ऐसा था। वह कभी किसी को अपने करीब नहीं आने देते थे। हम सब ने पेशेवर रूप से काम किया और अच्छा काम किया।

Leave a Reply

Next Post

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव इस्लामाबाद 05 फरवरी 2023। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है। पाकिस्तान मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है। मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दुबई के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। उन्होंने […]

You May Like

शाहरुख खान ने लोगों से की वोट डालने की अपील, कहा- देश को हित में रखते हुए मतदान करें....|....बीएसएफ की पूर्वी कमान के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का किया दौरा, तैयारियों का लिया जायजा....|....लोकसभा चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश के परमाणु हथियारों को खत्म कर देगा इंडी गठबंधन....|....पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16000 करोड़ कर्जा लिया - कांग्रेस....|....नए वैरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, भारत में भी दर्ज किए गए मामले; इस देश में फिर से मास्क लगाने की अपील....|....भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 11 से 2 बजे तक बंद रह सकता है DDU मार्ग...ट्रैफिक एडवाइजरी जारी....|....इन 4 टीमों ने प्लेऑफ में ली एंट्री, धोनी की टीम का टूट गया सपना....|....भारतीयों को बिना वीजा एंट्री देगा रूस; समझौते की तैयारी शुरू, पर्यटकों की होगी मौज !....|....नए राष्ट्रपति की शपथ से पहले ताइवान की संसद में चले लात-घूसे, चीन समर्थक विपक्ष के प्रस्ताव पर सांसद बिल लेकर भागा....|....​"भाजपा को लोकतंत्र खत्म करना है तो सामने आकर करे पीठ-पीछे क्यों कर रहे", तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला