
इंडिया रिपोर्टर लाइव
राजकोट 17 फरवरी 2024। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में जारी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी जारी है। टीम इंडिया को तीसरे दिन से पहले तब बड़ा झटका लगा, जब रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक कारणों से तीसरे टेस्ट से अचानक बाहर हो गए। ऐसे में तीसरे दिन टीम इंडिया चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी। हालांकि, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती डेढ़ घंटे में अश्विन की कमी नहीं खलने दी। बुमराह ने जहां जो रूट को पवेलियन भेजा, वहीं कुलदीप ने जॉनी बेयरस्टो और बेन डकेट को अपनी फिरकी की जाल में फंसाया।
आज (शनिवार) इंग्लैंड ने दो विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब डकेट और रूट क्रीज पर थे। कुछ ही देर बाद बुमराह ने उन्हें आज का पहला झटका दिया। बुमराह की गेंद पर रिवर्स लैप लगाने के चक्कर में रूट सेकंड स्लिप में यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे। वह 18 रन बना सके। बुमराह ने रूट को टेस्ट में नौवीं बार पवेलियन भेजा। वहीं, इस सीरीज में रूट पांच पारियों में तीसरी बार बुमराह के शिकार बने। रूट टेस्ट की पिछली 12 पारियों में 308 रन बना सकें। इनमें दो 50+ का स्कोर है, लेकिन एक भी शतक नहीं है। भारत के इस दौरे पर रूट पांच पारियों में 14 के औसत से 70 रन बना सके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 29 रन का रहा है जो उन्होंने हैदराबाद में पहले टेस्ट की पहली पारी में बनाया था।
एशियाई धरती पर रूट का रिकॉर्ड
रूट जब पिछली बार यानी 2021 में भारत टेस्ट खेलने आए थे तो वह टीम के कप्तान थे। तब उन्होंने चेन्नई में सीरीज के पहले टेस्ट में 218 रन की पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद से वह एशियाई जमीन पर 17 पारी खेल चुके हैं, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इन 17 पारियों में उन्होंने 20.29 की औसत से 345 रन बनाए हैं। एक बार उन्होंने अर्धशतक लगाया है, लेकिन कोई शतक उनके नाम नहीं है। इस दौरान रूट का उच्चतम स्कोर 73 रन का रहा।
बुमराह के खिलाफ रूट ने अब तक टेस्ट में 21 पारी खेली है। इसमें वह 28.22 की औसत से सिर्फ 254 रन बना पाए हैं। बुमराह ने उन्हें नौ बार पवेलियन भेजा। रूट को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के नाम है। कमिंस ने इस दिग्गज बल्लेबाज को 11 बार और हेजलवुड ने 10 बार पवेलियन भेजा है। इसके बाद बुमराह का नंबर आता है। अश्विन ने रूट को छह बार आउट किया है।