शिक्षक आंदोलन पर सरकार सख्त: संचालनालय ने डीईओ से मांगी आंदोलनकारियों की जानकारी, कहा – ऐसे शिक्षकों का अवकाश मंजूर न करें

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 16 दिसम्बर 2021 । वेतन विसंगति के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर सरकार सख्त हो गई है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी है, जो धरना प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। बिना सूचना गायब रहने वाले ऐसे शिक्षकों का अवकाश मंजूर न करने को भी कहा गया है। अनुपस्थित शिक्षकों को नियमानुसार कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने को भी कहा गया है। साथ ही कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन संचालनालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि विगत दो सत्र में कोविड-19 वायरस के प्रकोप के कारण स्कूलों में पढ़ाई बाधित रही है। स्कूलों के खुलने के बाद यह अपेक्षा थी कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है, उसे शिक्षकों द्वारा सुचारु रूप से अध्यापन किए जाने से पूर्ति होगी। इसके बाद भी सहायक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी अपनी मांगों के लिए रायपुर में धरना प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश भर के कई जिलों में शिक्षक 11 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं।

वेतन विसंगति के मुद्दे पर आंदोलन

सोमवार को प्रदेश भर के शिक्षक रायपुर में इकट्‌ठा हुए। बाद में विधानसभा घेराव की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें शहर में ही रोक लिया। आंदोलनकारी शिक्षकों ने बताया कि प्रदेश में शिक्षकों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। वर्ग 1-2 और 3 वर्ग में काम करने वाले शिक्षकों को व्याख्याता एलबी कहा जाता है। वर्ग 2 के शिक्षकों को शिक्षक एलबी कहा जाता है, जिनका ग्रेड पे 4400 रुपए निर्धारित है। वहीं वर्ग 3 में काम करने वाले शिक्षकों को सहायक शिक्षक एलबी कहा जाता है, जिनका ग्रेड पे 2400 रुपए निर्धारित है। इसके चलते वर्ग 2 और वर्ग 3 के सहायक शिक्षकों के वेतन में प्रति माह लगभग 12 हजार रुपए का अंतर आ जाता है। सहायक शिक्षकों की मांग है कि इस अंतर को कम कर एक हजार से दो हजार रुपए तक किया जाए।

समय सीमा बीतने के बाद नहीं आई रिपोर्ट

शिक्षक यह मांग कई वर्षों से कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी को 90 दिन के भीतर रिपोर्ट देनी थी। पिछले 4 दिसंबर को यह समय सीमा बीत गई। इसके बाद शिक्षक फिर से आंदोलन पर उतर आए हैं।

Leave a Reply

Next Post

अजमेर की बेटी ने बनाई ब्रेस्ट कैंसर वैक्सीन, मां ने कहा- कभी पढ़ाई करते नहीं देखा, पर जब भी सवाल पूछा, सही जवाब देती थी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 16 दिसम्बर 2021 । अमेरिका में ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए वैक्सीन तैयार करने वाली टीम में अजमेर की बेटी डॉ. छवि जैन भी शामिल रहीं। इस वैक्सीन का जानवरों पर सफल ट्रायल होने के बाद अब महिलाओं पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू […]

You May Like

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय....|....अनवर शेख बने राधेश्याम...इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, बोले- हिन्दू धर्म की विशेषताओं ने खींचा ध्यान....|....अपनी मर्जी से शादी करने वालों को लगा जबरजस्त झटका, हाइकोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला....|....लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जाएंगे अमेरिका, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण....|....2022 के बाद पहली बार आईपीएल में सुपर ओवर से निकला नतीजा, राजस्थान को हराकर शीर्ष पर पहुंची दिल्ली....|....एक्टर-राजनेता विजय के खिलाफ फतवा जारी, आरोप- इफ्तार पार्टी में शराबी-जुआरियों को बुलाया....|....अभिषेक नायर और दिलीप कोचिंग टीम से हटाए गए, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बीसीसीआई का बड़ा फैसला....|....मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच करेगी एसआईटी; नौ सदस्यीय टीम गठित....|....राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रोड़ा बन रहे ये राज्य; पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा…की मैराथन बैठक....|....दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात