कलरबार कॉस्मेटिक्स ने पेश की रिफिलेबल लिपस्टिक्स की रेंज- ‘टेक मी एज़ आई एम’

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 16 जून 2023। भारत की प्रसिद्ध कॉस्मेटिक्स कंपनी कलरबार ने अपनी पहली रिफिलेबल लिपस्टिक, ‘टेक मी एज आई एम’ लॉन्च की है। यह एक नयी और अनोखी लिपस्टिक है जिसे पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ही पेश किया गया है। इस लिपस्टिक को खरीदने का एक अतिरिक्त फायदा और है कि यह 100 फीसदी अल्ट्रा-प्रीमियम रिसाइकिल करने योग्य एल्यूमीनियम पैकेजिंग में मिलती है। लिपस्टिक की यह रेंज दो अलग-अलग वैरिएंट्स – क्रीम और मैट में 20 शेड्स में उपलब्ध है। क्रीम वेरिएंट में 12 आकर्षक और मोहक रंग हैं, जबकि मैट वेरिएंट में 8 सुंदर और शानदार रंग हैं।     ‘टेक मी एज़ आई एम’ लिपस्टिक रेंज कलरबार ब्रांड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के समान है, क्योंकि यह ‘क्लीन ब्यूटी’ के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस लिपस्टिक को 999 रूपये की कीमत में पेश किया गया है, जिसमें केसिंग और रिफिल दोनों का मूल्य शामिल है। ग्राहक इस लिपस्टिक को दोबारा खरीदते समय अपनी पसंद के रंग में 499 रुपए की कीमत वाली रीफिल को आसानी से अपने मौजूदा लिपस्टिक केस में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। टेक मी एज़ आई एम का एक बड़ा फायदा और यह है कि इसे बार-बार रिफिल कर, लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है । इसे खरीदने से ग्राहक लगभग दो प्लास्टिक बोतलों के बराबर प्लास्टिक का उपयोग कम कर सकते हैं जो पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति एक पहल है । भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स साइट मिंत्रा ने एक्सक्लूसिवली कलरबार की इस नई लिपस्टिक को लॉन्च किया है|  यह सहयोग ब्यूटी उद्योग में एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि दो सबसे भरोसेमंद कंपनियाँ एक साथ आई हैं।    लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कलरबार कॉस्मेटिक्स के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर समीर के. मोदी ने कहा, “कलरबार में हम हमेशा खुद को ऐसे उत्पादों की पेशकश करने की चुनौती देते हैं, जो सौंदर्य उद्योग को एक नई परिभाषा देते हैं। पर्यावरण को लेकर एक सजग ब्रांड के रूप में, हमने हमेशा ही अपने ग्राहकों को नए-नए उत्पाद उपलब्ध कराने की कोशिश की है, जो उनकी त्वचा के साथ-साथ हमारे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचायें। अपने इसी दृष्टिकोण के अनुरूप, हमें ‘टेक मी ऍज़ आई ऍम’ को पेश करते हुये बेहद खुशी हो रही है। यह एक रिवॉल्युशनरी रिफिलेबल लिपस्टिक है, जो पर्यावरण की सुरक्षा को बढ़ावा देती हैऔर एक जागरूक ग्राहक के व्यक्तित्व को उभारती है | मुझे भरोसा है कि हमारे उपभोक्ता हाउस ऑफ कलरबार की इस अनूठी पेशकश को निश्चित पसंद करेंगे। मिंत्रा के साथ हमारे ईकॉमर्स सहयोग से, हमें बड़ी संख्या में पर्यावरण को लेकर सजग उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने का भरोसा है। इस सहयोग पर खुशी व्यक्त करते हुये मिंत्रा के चीफ बिजनेस ऑफिसर शैरॉन पेस ने कहा, “मिंत्रा पर कलरबार के ‘टेक मी ऍज़ आई ऍम’ लिपस्टिक रेंज को लॉन्च करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है। खरीदारों की दिलचस्पी  ऐसे ब्यूटी एवं पर्सनल केयर उत्पादों में बढ़ रही है, जो ईको-फ्रेंडली होने के साथ ही इस्तेमाल में भी बेहतर हों । इसी के साथ हमने हमारे प्लेटफॉर्म पर क्लीन, ऑर्गेनिक और सस्टेनेबल ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मांग में बढ़ोत्तरी देखी है। इस रेंज की रिफिल किये जाने की अनोखी विशेषता, क्लीन ब्यूटी उत्साहियों के लिए एक वरदान है” ।     विटामिन ई, जोजोबा ऑयल और शिया बटर के पोषण से भरपूर, यह वीगन लिपस्टिक लगाने में आसान है और सिर्फ एक बार में ही होंठों को बेमिसाल चमक देती है। इस रेंज की हर लिपिस्टिक बहुत खूबसूरत दिखने के साथ- साथ लंबे समय तक होठों पर टिकी रहती है।

Leave a Reply

Next Post

एनडीआरएफ डीजी का दावा: गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय से किसी की जान नहीं गई

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 16 जून 2023। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के महानिदेशक अतुल करवाल ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के आने के बाद किसी की जान नहीं गई है। हालांकि 23 लोग विभिन्न घटनाओं में घायल हुए हैं और राज्य के […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र