देहरादून से विपक्ष पर गरजे नड्डा, कहा –  इंडिया गठबंघन के नेता या तो जेल में या बेल पर हैं

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 15 अप्रैल 2024। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उसको आम जनता से कोई लेना देना नहीं है और सभी पार्टियों को केवल अपने परिवारों की चिंता है । उत्तराखंड में पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को प्रथम चरण में होने वाले मतदान से पहले मसूरी के गांधी चौक में ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है और दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों का सबका अपना – अपना संकल्प पत्र है । उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसा संकल्प है ? आपस में मिलने का ही संकल्प नहीं है तो विकास क्या करोगे?” नड्डा ने कहा कि वैसे भी इंडिया गठबंधन ‘भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा’ है ।

4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी
उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और विपक्ष वाले कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ । उन्होंने कहा कि मोदी ने यह भी कहा है कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी । भाजपा अध्यक्ष ने कहा,‘‘उनको (इंडिया गठबंधन)आपसे कोई लेना देना नहीं है। उन्हें केवल अपने परिवार से लेना देना है, वे केवल अपने परिवार को बचाने में लगे हैं।” उन्होंने कांग्रेस सरकारों के समय के कथित घोटालों समेत बिहार की लालू यादव सरकार, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार, उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार और तमिलनाडु की द्रमुक सरकार के घोटालों का जिक्र करते हुए करते हुए कहा कि ये सब घोटाले करने वाली पार्टियां परिवारों की पार्टियां हैं । उन्होंने कहा,‘‘आपकी चिंता करने वाले केवल आपके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं और भारतीय जनता पार्टी है।

राजनीति सेवा करने का काम है न कि मेवा खाने का
नड्डा ने कहा कि इस गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं। इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पी चिदंबरम, आप नेता संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन का उदाहरण दिया और कहा,‘‘ये सब जेल में हैं या बेल पर है।” उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे ऐसे लोगों को वोट देंगे ? उन्होंने कहा कि राजनीति सेवा करने का काम है न कि मेवा खाने का । नड्डा ने टिहरी से भाजपा की लोकसभा सीट की प्रत्याशी महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल उन्हें जिताने का नहीं बल्कि मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है ।उन्होंने कहा कि 10 साल पहले देश में राजनीति उदासीनता से भरी थी लेकिन प्रधानमंत्री ने राजनीति का तौर तरीका और उसकी परिभाषा बदल दी ।

10 साल में  गांव – गांव की तस्वीर बदल गयी
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि कुछ नहीं बदलेगा, ऐसे ही चलेगा, सब भगवान भरोसे है, लेकिन अब लोग कहते हैं कि बदलता भारत, बढ़ता भारत और विकसित भारत । उन्होंने कहा, ‘‘10 साल में मोदी जी ने राजनीति का रवैया, चाल- ढ़ाल, उसका तौर तरीका और परिभाषा बदल दी ।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान, रूस जैसे दुनिया के बड़े-बड़े देश यह तय नहीं कर पाए कि अर्थ जरूरी है या मानवता। लेकिन मोदी ने सख्त फैसला लेते हुए लॉकडाउन लगाया और 2 महीने के अंदर देश को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया ।

देशवासियों को 220 करोड़ डबल डोज तथा बूस्टर लगाए
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केवल 9 माह में कोरोना के दो टीके तैयार किए गए तथा देशवासियों को 220 करोड़ डबल डोज तथा बूस्टर लगाए गए । उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके 100 देशों को उपलब्ध कराए गए और उनमें से 48 देशों को टीके निशुल्क दिए गए। उन्होंने कहा, ‘यह बदला हुआ भारत है ।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी के नेतृत्व में गांव -गांव की तस्वीर बदल गयी है । इस संबंध में उन्होंने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, रसोई गैस उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन, घर-घर शौचालय, गरीबों के लिए पक्के मकान आदि का भी जिक्र किया । उन्होंने जनता से विकसित भारत के इस संकल्प को जारी रखने के लिए भाजपा को विजयी बनाने को कहा ।

Leave a Reply

Next Post

ईरान के साथ संघर्ष के बीच इजरायली दूत ने भारतीय श्रमिकों की सुरक्षा का दिया आश्वासन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव गाजा 15 अप्रैल 2024। गाजा में भीषण संघर्ष और हाल के हमलों के कारण इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय निर्माण श्रमिकों की सुरक्षा का सवाल बड़ा है। भारत में इजरायली दूत नाओर गिलोन ने एएनआई के साथ एक साक्षात्कार के […]

You May Like

केजरीवाल सरकार का सख्त आदेश, दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों के निर्माण व ऑनलाइन बिक्री पर बैन....|....सूरत में गणेश पंडाल में पथराव और झड़प, पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया....|....भारत ने कनाडा से वीजा प्रोसेसिंग में पारदर्शिता का किया आह्वान, कहा- स्टडी वीजा के लिए परेशान हो रहे हैं छात्र....|....वो कोयला है...सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर क्रिकेटर योगराज सिंह का बड़ा बयान....|....'एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता', राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह....|....रेलवे ने विनेश और बजरंग पूनिया को दी बड़ी राहत, इस्तीफा स्वीकार....|....'लोकसभा नतीजों के बाद कोई भी प्रधानमंत्री से नहीं डरता', विदेशी धरती से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी....|....मुंबई में बोले शाह- पारसी समुदाय का देश के विकास में अहम योगदान; बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील....|....जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर....|....दहशतगर्दों के घुसपैठ के मंसूबे नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी; भारी मात्रा में हथियार बरामद