पुनिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के साथ की बैठक, सिंहदेव ने लॉकडाउन 14 दिन और बढ़ाने की रखी मांग

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्रियों, जिला अध्यक्षों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से बैठक ली. बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में छत्तीसगढ़ की वास्तविक स्थिति और आने वाले दिनों में स्वास्थ विभाग की तैयारियों की भी विस्तृत जानकारी दी.

स्वास्थ्य विभाग की हुई तारीफ

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की कामों की सराहना की औऱ आने वाले समय में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए उत्साहवर्धन भी किया. पीएल पुनिया ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और पूरे स्वास्थ्य विभाग की जमकर तारीफ भी की.

लॉकडाउन 14 दिन और बढ़ाने की मांग

वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लॉकडाउन को 14 दिन और आगे बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से संक्रमण का ग्राफ घटा है और ऐसे में यदि लॉकडाउन को खोल दिया गया, तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने भी कहा है कि अप्रैल और मई के शुरुआत तक कोरोना वायरस का असर रहेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री की बात पर अपनी सहमति जताई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लॉकडाउन नहीं खोलने की बात कही थी.

प्रदेश कार्यकारिणी की हुई पहली बैठक

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की बैठक ली. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, अमरजीत भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष शामिल रहे. कोरोना के रोकथाम के लिए समिति गठित की गई है उस पर चर्चा की गई. फील्ड में यदि कोई समस्या आती है, तो उस पर समाधान और सुझाव पर चर्चा जारी है.

मोहन मरकाम ने कहा कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएल पूनिया, मुख्यमंत्री और सभी मंत्री, सभी जिला अध्यक्षों से 121 चर्चा हुई है. जो कमियां है उसे हमने नोट किया है और आने वाले दिनों में और बेहतर क्या काम कर सकते हैं उसके बारे में पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिया है. छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश के लिए एक उदाहरण है. एक नजीर बन गया है. हम कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को रोकने में सफल हुए हैं. पूरा देश और विश्व छत्तीसगढ़ का नाम ले रहा है. हमारे यहां के डॉक्टर, सभी स्वयंसेवी संस्थाएं, संगठन के लोग, विधायक और सभी लोगों का संयुक्त प्रयास है. जिनके कारण हम इस जंग में जीतते हुए नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Next Post

विकास की राह में नक्सली रोड़ा, IED ब्लास्ट कर उड़ाया पुल, आवागमन हुआ पूरी तरह बंद

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव सुकमा। बस्तर में विकास की राह में नक्सली लगातार रोड़ा बने हुए हैं. विकास होता देख बौखलाए नक्सलियों ने सुकमा जिले में दोरनापाल को जगरगुंडा से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित पुल को आईईडी लगाकर ब्लास्ट कर दिया है. ब्लास्ट इतना बड़ा था कि पुल पूरी […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल