IND vs WI: भारत की जीत के बाद रोहित को भाया यह खिलाड़ी, अब हार्दिक पंड्या के लिए बज गई ‘खतरे की घंटी’

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 19 फरवरी 2022। विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों की कसी गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शुक्रवार को 8 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी. कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन जबकि पंत ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाये. इन दोनों ने समान रन बनाने के साथ समान सात-सात चौके और एक-एक छक्का भी लगाया. पंत ने वेंकटेश अय्यर (18 गेंदों पर 33 रन, चार चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिये 35 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज निकोलस पूरन (41 गेंदों पर 62, पांच चौके, तीन छक्के) और रोवमैन पावेल (36 गेंदों पर नाबाद 68, चार चौके, पांच छक्के) के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद तीन विकेट पर 178 रन ही बना पाया। भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था. दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच रविवार को ईडन गार्डन्स पर ही खेला जाएगा।

रोहित को भाया यह खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या के लिए बजी खतरे की घंटी
मैच के बाद रोहित शर्मा काफी खुश दिखाई दिए हैं. कप्तान रोहित ने कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि, उनसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर मेरे ऊपर से दवाब खत्म किया. उसकी यह पारी काफी अहम है. उसे इसकी जरूरत भी थी. वहीं, कप्तान ने पंत की भी तारीफ की. इसके अलावा रोहित ने वेंकटेश अय्यर को लेकर जो बातें की है वह यकीनन युवा खिलाड़ी को काफी आत्मविश्वास देगा. रोहित ने वेंकटेश अय़्यर को लेकर कहा कि,  ‘भारतीय टीम इस समय अय्यर जैसे खिलाड़ी की तलाश कर रही है, जो मध्यक्रम को मजबूत करने के साथ-साथ हरफनमौला कौशल दिखाए, वह कुछ ओवरों के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता भी रखते हैं।

रोहित ने आगे कहा कि, ‘यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वह (वेंकटेश अय्यर) कैसे आगे बढ़ा है. ऐसी परिपक्वता देखना बहुत ही सुखद है. वह अपने कौशल का समर्थन करता है और यही हर कप्तान चाहता है. अंत में, वह एक ओवर भी फेंकना चाहता था, हमें अपनी टीम में ऐसे किरदारों की जरूरत है।

Leave a Reply

Next Post

मध्य प्रदेश: कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान, जिला प्रभारियों को दी जा रही ट्रेनिंग, कमलनाथ हुए बैठक में शामिल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव भोपाल 20 फरवरी 2022। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। डिजिटिल सदस्यता अभियान की जिला प्रभारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी शामिल हुए।  भोपाल कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को डिजिटल […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी