इंडिया रिपोर्टर लाइव
जम्मू-कश्मीर 22 दिसंबर 2022। जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए जम्मू कश्मीर में जोरशोर से तैयारी चल रही है। अगले साल होने वाले शिखर सम्मेलन में जम्मू कश्मीर की खूबसूरती का करीब से राष्ट्राध्यक्षों को अहसास करवाने के लिए पर्यटन स्थलों की निशानदेही का काम केंद्र व प्रदेश सरकार कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर को जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी मिलना तय है। ऐसे में विश्व प्रसिद्ध डल झील में शिकारे से राष्ट्राध्यक्षों को कश्मीर की मनोरम खूबसूरती का अहसास दिलाया जाएगा। यहीं नहीं जम्मू कश्मीर में वैश्विक स्तर की पर्यटन क्षमताओं का दीदार करवाने के लिए उन्हें गुलमर्ग की सैर भी करवाई जा सकती है।
वहीं जम्मू कश्मीर के व्यंजनों का स्वाद और समृद्ध संस्कृति की झलक भी दिखाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा कह चुके हैं कि जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए जम्मू कश्मीर पूरी तरह से तैयार है। जी-20 शिखर सम्मेलन में एक भारत श्रेष्ठ भारत की तस्वीर दिखाने का भी सबसे अच्छा अवसर है। जी-20 समूह में शामिल देशों में अमेरिका, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, यूरोपियन यूनियन, कनाडा, चीन, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं है। जहां तक तैयारी का सवाल है तो पर्यटन स्थल अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है। सरकार की तरफ से जैसे दिशा निर्देश जारी होंगे पर्यटन विभाग वैसी ही तैयारी करेगा।