ब्रेन डेड ढाई साल की बेटी ने बचाई नौ लोगों की जान, पिता ने बेटी के अंगों को दान करने लिया फैसला

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बेंगलुुरु 22 दिसम्बर 2021 । ढाई साल की अनायिका अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उसके पिता के साहसी फैसले से अब नौ जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिलेगा। सड़क हादसे में पूरे परिवार को खोने के बावजूद अनायिका के पिता अमित गुप्ता ने बेटी के अंगों को दान करने का फैसला लिया। अब पीजीआई के डॉक्टरों ने अंगदान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मैचिंग मरीज मिलने पर बच्ची के हृदय को चेन्नई भेज दिया गया है। वहीं, लिवर को अहमदाबाद भेजा गया है। किडनी और आंखों के प्रत्यारोपण के लिए मरीजों की मैचिंग की जा रही है। इसके अलावा पैंक्रियाज का भी प्रत्यारोपण कर दिया गया है। पीजीआई ने भी अनायिका के पिता अमित गुप्ता के इस कदम की सराहना की है और कहा है कि इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

बता दें कि बीते 12 दिसंबर को मोहाली में एक ही परिवार के छह लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे में अनायिका की मां कीर्ति गुप्ता (33), भाई नुवंश (06), मामा अनुज बंसल (30), नानी उषा रानी (60) और उनकी बहन की मौत हो गई थी जबकि अनायिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। उसे आनन-फानन पीजीआई लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

सोमवार को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इसके बाद बेंगलुुरु से आए पिता अमित गुप्ता ने अपने चचेरे भाई तरसेम गोयल और मामा सत्य प्रकाश से सलाह कर अनायिका के अंगदान का फैसला लिया। पिता अमित गुप्ता ने कहा कि उन्हें अपनी प्यारी बिटिया को खोने का बहुत दुख है लेकिन अब उसके अंगों से छह से नौ लोगों को नया जीवन मिलेगा, जो मुझे जीवन भर सुकून देगा। मेरी बेटी दुनिया में न होते हुए भी अब कई लोगों में जिंदा रहेगी।

Leave a Reply

Next Post

ज़ी स्टूडियोज की अगली एक्शन थ्रिलर में नज़र आएंगे सोनू सूद

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव / अनिल बेदाग़ मुंबई 23 दिसम्बर 2021 । ज़ी स्टूडियोज ने अपने अगले प्रोडक्शन फतेह की घोषणा की, जो अभिनंदन गुप्ता द्वारा निर्देशित है, जो सोनू सूद अभिनीत एक आउट-एंड-आउट एक्शन ड्रामा है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित, फिल्म में अभिनेता को पहले कभी […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा