ब्रेन डेड ढाई साल की बेटी ने बचाई नौ लोगों की जान, पिता ने बेटी के अंगों को दान करने लिया फैसला

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बेंगलुुरु 22 दिसम्बर 2021 । ढाई साल की अनायिका अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उसके पिता के साहसी फैसले से अब नौ जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिलेगा। सड़क हादसे में पूरे परिवार को खोने के बावजूद अनायिका के पिता अमित गुप्ता ने बेटी के अंगों को दान करने का फैसला लिया। अब पीजीआई के डॉक्टरों ने अंगदान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मैचिंग मरीज मिलने पर बच्ची के हृदय को चेन्नई भेज दिया गया है। वहीं, लिवर को अहमदाबाद भेजा गया है। किडनी और आंखों के प्रत्यारोपण के लिए मरीजों की मैचिंग की जा रही है। इसके अलावा पैंक्रियाज का भी प्रत्यारोपण कर दिया गया है। पीजीआई ने भी अनायिका के पिता अमित गुप्ता के इस कदम की सराहना की है और कहा है कि इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

बता दें कि बीते 12 दिसंबर को मोहाली में एक ही परिवार के छह लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे में अनायिका की मां कीर्ति गुप्ता (33), भाई नुवंश (06), मामा अनुज बंसल (30), नानी उषा रानी (60) और उनकी बहन की मौत हो गई थी जबकि अनायिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। उसे आनन-फानन पीजीआई लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

सोमवार को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इसके बाद बेंगलुुरु से आए पिता अमित गुप्ता ने अपने चचेरे भाई तरसेम गोयल और मामा सत्य प्रकाश से सलाह कर अनायिका के अंगदान का फैसला लिया। पिता अमित गुप्ता ने कहा कि उन्हें अपनी प्यारी बिटिया को खोने का बहुत दुख है लेकिन अब उसके अंगों से छह से नौ लोगों को नया जीवन मिलेगा, जो मुझे जीवन भर सुकून देगा। मेरी बेटी दुनिया में न होते हुए भी अब कई लोगों में जिंदा रहेगी।

Leave a Reply

Next Post

ज़ी स्टूडियोज की अगली एक्शन थ्रिलर में नज़र आएंगे सोनू सूद

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव / अनिल बेदाग़ मुंबई 23 दिसम्बर 2021 । ज़ी स्टूडियोज ने अपने अगले प्रोडक्शन फतेह की घोषणा की, जो अभिनंदन गुप्ता द्वारा निर्देशित है, जो सोनू सूद अभिनीत एक आउट-एंड-आउट एक्शन ड्रामा है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित, फिल्म में अभिनेता को पहले कभी […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र