ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हराया

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 36 रन बनाए। आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए। भारत की पारी इसी के साथ खत्म हो गई। ये भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटा स्कोर रहा। इससे पहले भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 42 रन का था, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉ‌र्ड्स में 1974 में बनाए थे।

वहीं, भारत का कोई बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। 96 साल पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। भारतीय टीम को पहली पारी में 53 रन की लीड मिली थी। इसके बावजूद टीम जीतने में नाकाम रही। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।

भारत ने तोड़ा 96 साल पुराना रिकॉर्ड

14 जून, 1924 को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 30 रन ही बना पाई थी। साउथ अफ्रीका के लिए उस पारी में कप्तान हार्बी टेलर ने सबसे ज्यादा 7 रन बनाए थे। जबकि 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे।

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भारत ने यह कारनामा किया। मैच में दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (4) समेत कोई भी बल्लेबाज 10 रन नहीं बना सका। भारत की तरफ से 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। टीम के हाईएस्ट स्कोरर मयंक अग्रवाल रहे। उन्होंने 9 रन बनाए।

भारत की दूसरी पारी:

बल्लेबाजरनबॉल
पृथ्वी शॉ44
मयंक अग्रवाल940
जसप्रीत बुमराह217
चेतेश्वर पुजारा08
विराट कोहली48
अजिंक्य रहाणे04
हनुमा विहारी822
ऋद्धिमान साहा415
रविचंद्रन अश्विन01
उमेश यादव45
मोहम्मद शमी14

पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम की पहली हार

टीम इंडिया की यह अपने दूसरे और विदेश में पहले पिंक बॉल टेस्ट में यह पहली हार है। भारत ने पहले डे-नाइट टेस्ट में अपने घर में पिछले साल बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 8 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।

10वां डे-नाइट टेस्ट 5वें दिन तक नहीं पहुंचा

अब तक टेस्ट इतिहास में 15 डे नाइट टेस्ट खेले गए। इसमें से 10 टेस्ट मैच 5वें दिन तक भी नहीं पहुंचे। 4 टेस्ट चौथे दिन खत्म हुए। 5 टेस्ट तीसरे दिन खत्म हुए और एक टेस्ट दो दिन में ही खत्म हो गया।

टेस्ट में भारत के 6 लोएस्ट टोटल (पारी में)

लोएस्ट टोटलखिलाफओवरग्राउंडसाल
36/9*ऑस्ट्रेलिया21.2एडिलेड19 दिसंबर, 2020
42इंग्लैंड17लॉ‌र्ड्स20 जून, 1974
58ऑस्ट्रेलिया21.3ब्रिस्बेन28 नवंबर, 1947
58इंग्लैंड21.4मैनचेस्टर17 जुलाई, 1952
66साउथ अफ्रीका34.1डरबन26 दिसंबर, 1996
67ऑस्ट्रेलिया24.2मेलबर्न6 फरवरी, 1948

ओवरऑल चौथा लोएस्ट स्कोर

यह ओवरऑल चौथा लोएस्ट टोटल भी है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे लोएस्ट टोटल का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। उन्होंने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 26 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम 27 ओवर में सिमट गई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 रन बनाए थे। जो कि टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर है।

लोएस्ट टोटल ओवरऑल (पारी में)

लोएस्ट टोटलटीमखिलाफओवरग्राउंडसाल
26न्यूजीलैंडइंग्लैंड27ऑकलैंड1955
30साउथ अफ्रीकाइंग्लैंड18.4पोर्ट एलिजाबेथ1896
30साउथ अफ्रीकाइंग्लैंड12.3बर्मिंघम1924
35साउथ अफ्रीकाइंग्लैंड22.4केप टाउन1899
36साउथ अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया23.2मेलबर्न1932
36ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड23बर्मिंघम1902
36/9भारतऑस्ट्रेलिया21.2एडिलेड2020

मयंक सबसे तेज हजार बनाने वाले तीसरे भारतीय

मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने दूसरे पारी में 9 रन बनाए और टीम इंडिया के लिए हाईएस्ट स्कोरर रहे। मयंक ने 12वें मैच की 19वीं इनिंग्स में यह उपलब्धि हासिल की। मिशेल स्टार्क की गेंद पर चौका मार उन्होंने टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे किए। उनसे आगे विनोद कांबली और चेतेश्वर पुजारा हैं। कांबली ने 14 पारियों में ही एक हजार रन पूरे किए थे। पुजारा ने 18 पारियों में 1000 रन बनाए थे।

कोहली का एक और रिकॉर्ड टूटा

इस हार के साथ कप्तान विराट कोहली का भी एक रिकॉर्ड टूट गया है। कोहली पहली बार टॉस जीतकर कोई टेस्ट मैच हारे हैं। कोहली ने 2015 में टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी। तब से अब तक 26 मैच में टॉस जीता है। इस दौरान उन्होंने 21 टेस्ट जीते (मौजूदा एडिलेड टेस्ट को छोड़कर) और 4 ड्रॉ खेले।

Leave a Reply

Next Post

हमारे बुजुर्गों हमारी धरोहर और पथ प्रदर्शक, उनका देश के इतिहास में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा: भूपेश बघेल

शेयर करेमुख्यमंत्री ने ग्राम सिलघट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नाथूराम टिकरिहा, स्वर्गीय सुकलाल टिकरिहा एवं समाजसेवी स्वर्गीय गोकुल प्रसाद टिकरिहा की प्रतिमा का किया वर्चुअल अनावरण ग्राम सिलघट में मंगल भवन की स्वीकृति की घोषणा इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 19 दिसंबर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र