विपक्ष का दूसरे दिन भी हंगामा, कामकाज नहीं, अदाणी-संभल के मुद्दे पर चर्चा को लेकर अड़े विपक्षी दल

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 28 नवंबर 2024। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई। विपक्षी सदस्यों की तरफ से अमेरिका में अदाणी पर लगे आरोपों, संभल हिंसा, दिल्ली में बढ़ते अपराध और मणिपुर मामले में चर्चा कराने की मांग की गई। कांग्रेस की तरफ से अदाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की भी मांग की गई। विपक्ष ने इन मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस भी दिए, जिसे आसन ने खारिज कर दिया। इस पर विपक्षी सदस्य और भड़क गए और नारे लगाने लगे। इसके चलते किसी भी सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका। हंगामे के चलते निचले सदन की कार्यवाही को पहले दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित किया गया। दोबारा जब कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष का हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच ही जितेंद्र सिंह ने एक प्रस्ताव पेस किया और उसके पारित होने के बाद स्पीकर के आसन पर बैठे भाजपा सांसद दिली सैकिया ने दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी। इससे पहले, कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर और मनीष तिवारी ने स्थगन प्रस्ताव लाने के लिए अलग-अलग नोटिस दिया। इसमें सभी कामकाज रोककर अदाणी पर अमेरिका पर लगे आरोपों से भारत पर पड़ने वाले प्रभाव और भारतीय नियामक और निरीक्षण प्रक्रियाओं की मजबूती के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की गई। कांग्रेस सदस्य हिबी इडेन ने मणिपुर में खराब होते हालात और शांति व न्याय बहाली की मांग पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

नियम 267 के तहत बिरले ही चर्चा

धनखड़ ने कहा, नियम 267 को लेकर 30 साल का संसदीय इतिहास गवाह है। सदन में एक आध बार से अधिक इस नियम के तहत चर्चा नहीं हुई। इसकी पृष्ठभूमि में हर बार सहमतिपूर्ण दृष्टिकोण, राजनीतिक दलों के मध्य संवाद परिलक्षित हुआ है। धनखड़ ने कहा कि वह सदन के सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि वे संविधान के अंगीकार दिवस के अगले दिन सदन में उत्पादकता का स्तर बढ़ाएं, ऐसा वातावरण बनाएं जो चर्चा, संवाद, विचार-विमर्श और नियमों के पालन की दृष्टि से आदर्श हो।

राज्यसभा में 18 नोटिस मिले, सभी खारिज

अदाणी, संभल सहित इन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने के लिए विपक्षी सदस्यों की तरफ से नियम 267 के तहत 18 नोटिस दिए गए। इनमें अकेले कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला समेत नौ सदस्यों की तरफ से नोटिस शामिल थे, जिनमें अदाणी मामले की जेपीसी से जांच कराने की मांग की गई। आप ने दिल्ली में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। सपा ने संभल पर चर्चा और सुप्रीम कोर्ट में निगरानी की जांच की मांग की। तृणमूल, द्रमुक और भाकपा ने मणिपुर पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। सभापति जगदीप धनखड़ ने इन सभी नोटिसों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि विभिन्न प्रस्तावों के माध्यम से सभी सदस्यों को अपनी बात कहने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभापति के निर्णय का सम्मान होना चाहिए और उसे मतभेद का कारण नहीं बनाना चाहिए। उनके इतना कहते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

सरकार के अड़ियल रुख के कारण दोनों सदन स्थगित : कांग्रेस

 कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अदाणी समूह के संबंध में ताजा खुलासों पर तत्काल चर्चा के लिए सहमत होने में सरकार के अड़ियल रुख के कारण संसद के दोनों सदन स्थगित हो गए। कांग्रेस महासचिव व संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, विपक्ष पूरे घोटाले की जेपीसी जांच की मांग कर रहा है, जिसका वैश्विक प्रभाव है और यह प्रधानमंत्री और गौतम अदाणी के बीच मधुर संबंधों से पैदा हुआ है।  

अदाणी को जेल में होना चाहिए : राहुल

संसद में हंगामे के बाद दोनों सदनों के स्थगन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, अमेरिकी अभियोजकों के आरोपों के बाद उद्योगपति गौतम अदाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने कहा कि क्या आपको लगता है कि अदाणी आरोप स्वीकार करेंगे? जाहिर है, वह आरोपों से इन्कार करेंगे। छोटे-छोटे आरोपों में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।अदाणी पर अमेरिका में हजारों करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया है, उन्हें जेल में होना चाहिए। सरकार उनकी सुरक्षा कर रही है।

Leave a Reply

Next Post

मणिपुर में तनाव के बीच जनरल द्विवेदी ने दिया एकता का संदेश, बोले- कुकी और मैतेई एक ही इकाई में...

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव पुणे 28 नवंबर 2024। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सेना एक पिघलने वाले बर्तन के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही इस बात पर भी ध्यान दिया कि मणिपुर के कुकी और मैतेई समुदाय के सदस्य एक ही इकाई में बहुत […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा