मऊ में भीषण सड़क हादसा; सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, 3 लोगों की मौत; पांच घायल

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मऊ 11 अक्टूबर 2024। उत्तर प्रदेश में मऊ जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर हलधरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई व पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

श्री हथियाराम मठ दर्शन पूजन करने गए थे सभी लोग
पुलिस के अनुसार, बलिया जनपद के नगरा थाना अंतर्गत गोठाई बलुआ गांव से एक बोलेरो में सवार होकर के चालक समेत कुल आठ लोग गुरुवार की शाम गाजीपुर जनपद के सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ दर्शन पूजन करने गए थे। वहां से वे सभी धार्मिक कार्यक्रम समाप्त करने के उपरांत शुक्रवार की भोर में वापस लौट रहे थे। रतनपुरा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बालू लदी ट्रेलर में पीछे से जाकर टकरा गई।  सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा भेजवाया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। घायलों का उपचार सदर चिकित्सालय में चल रहा है।

पुलिस ने की मृतकों की पहचान
जांच पड़ताल में पुलिस ने मृतकों की पहचान की। मृतकों में पार्वती (58) निवासी खैरा नगरा बलियां, राधिका (58) निवासी गोठाई बलियां व यश (2) शामिल हैं। घायलों में पुष्पा (45) पत्नी हरेंद्र निवासी बलुआ, अंकित यादव (18) पुत्र वीरेंद्र यादव , चालक धनंजय यादव (50) पुत्र राम जी यादव निवासी गोठाई, शारदा देवी (60) पत्नी वीरेंद्र यादव निवासी गोठाई, नेहा (22) वर्ष पुत्री राम जी निवासी गोठाई का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, हादसे की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Leave a Reply

Next Post

नासिक में फायरिंग अभ्यास के दौरान फील्ड गन का गोला फटने से 2 अग्निवीरों की मौत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नासिक 11 अक्टूबर 2024। महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर पर फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान एक भारतीय फील्ड गन का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना नासिक रोड क्षेत्र में गुरुवार दोपहर […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र