मऊ में भीषण सड़क हादसा; सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, 3 लोगों की मौत; पांच घायल

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मऊ 11 अक्टूबर 2024। उत्तर प्रदेश में मऊ जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर हलधरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई व पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

श्री हथियाराम मठ दर्शन पूजन करने गए थे सभी लोग
पुलिस के अनुसार, बलिया जनपद के नगरा थाना अंतर्गत गोठाई बलुआ गांव से एक बोलेरो में सवार होकर के चालक समेत कुल आठ लोग गुरुवार की शाम गाजीपुर जनपद के सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ दर्शन पूजन करने गए थे। वहां से वे सभी धार्मिक कार्यक्रम समाप्त करने के उपरांत शुक्रवार की भोर में वापस लौट रहे थे। रतनपुरा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बालू लदी ट्रेलर में पीछे से जाकर टकरा गई।  सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा भेजवाया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। घायलों का उपचार सदर चिकित्सालय में चल रहा है।

पुलिस ने की मृतकों की पहचान
जांच पड़ताल में पुलिस ने मृतकों की पहचान की। मृतकों में पार्वती (58) निवासी खैरा नगरा बलियां, राधिका (58) निवासी गोठाई बलियां व यश (2) शामिल हैं। घायलों में पुष्पा (45) पत्नी हरेंद्र निवासी बलुआ, अंकित यादव (18) पुत्र वीरेंद्र यादव , चालक धनंजय यादव (50) पुत्र राम जी यादव निवासी गोठाई, शारदा देवी (60) पत्नी वीरेंद्र यादव निवासी गोठाई, नेहा (22) वर्ष पुत्री राम जी निवासी गोठाई का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, हादसे की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Leave a Reply

Next Post

नासिक में फायरिंग अभ्यास के दौरान फील्ड गन का गोला फटने से 2 अग्निवीरों की मौत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नासिक 11 अक्टूबर 2024। महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर पर फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान एक भारतीय फील्ड गन का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना नासिक रोड क्षेत्र में गुरुवार दोपहर […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा