रतन टाटा ने झुग्गियों में कोरोना पर उठाए तीखे सवाल, कहा हमें शर्म आनी चाहिए…

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव 
मुंबई । टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने कहा मुंबई कि ढाई वर्ग किलोमीटर का इलाका और 8-9 लाख लोग। हालात का जरा अंदाजा लगाइए। आबादी की ऐसी बेतहाशा बसावट जो दुनिया में चंद जगहों पर ही होगी। मुंबई के केंद्र में बसा स्लम एरिया धारावी कोरोना संकट से जूझ रहा है। एक्सपर्ट्स को यहां सबसे ज्यादा संक्रमण फैलने का डर है। मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने झुग्गी-झोपड़ियों की बढ़ती संख्या के लिए हाउसिंग नीतियों पर सवाल उठाते हुए चेत जाने की नसीहत दी है।

‘लाखों लोग ताजी हवा-खुली जगह से महरूम’
भविष्य के डिजाइन और निर्माण विषय पर एक ऑनलाइन चर्चा के दौरान रतन टाटा ने कहा, ‘कोरोना वायरस के कहर ने शहर में आवास के संकट को उजागर किया है। मुंबई के लाखों लोग ताजी हवा और खुली जगह से महरूम हैं। बिल्डरों ने ऐसे स्लम बना दिए हैं, जहां सफाई का इंतजाम नहीं है। हम वहां उच्च कोटि के आवास डिजाइन करते हैं जहां कभी झुग्गी-झोपड़ियां थीं। ये स्लम विकास के अवशेष की तरह हैं। हमें शर्म आनी चाहिए क्योंकि एक तरफ तो हम अपनी अच्छी छवि दिखाना चाहते हैं दूसरी और एक हिस्सा ऐसा है जिसे हम छिपाना चाहते हैं।

हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है: टाटा
रतन टाटा ने कहा कि जब लोग इसकी आलोचना करते हैं तो हम नाराज हो जाते हैं। लेकिन एक आर्किटेक्ट और बिल्डर के रूप में सामाजिक जिम्मेदारी भी है। कोरोना का संकट हमें अब भी चेतावनी दे रहा है। मेरी चिंता यह है कि अब यह हमें चारों ओर से घेर चुका है और हमला कर रहा है।

झुग्गियां हटाने, नई जगह बसाने पर सवाल
रतन टाटा ने बताया कि उनके पिता उन्हें इंजिनियर बनाना चाहते थे। टाटा ने कहा, ‘दो साल अमेरिका के लॉस एंजिल्स में इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बावजूद मैं आर्किटेक्ट नहीं बन सका, इसका पछतावा है।’ मल्टी स्टोरी स्लम का जिक्र करते हुए टाटा ने कहा कि बतौर आर्किटेक्ट और डिवेलपर हम ऐसी आवासीय संरचनाएं बनाकर संतुष्ट हैं। इस दौरान टाटा ने झुग्गियां हटाने और 20-30 मील दूर घनी आबादी के आवासों में लोगों को शिफ्ट किए जाने की नीति पर सवाल उठाए।

Leave a Reply

Next Post

बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कमरीद में मनरेगा के तहत कार्य कराने धारा 144 का घोर उल्लंघन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव  जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)22 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस को बुलावा एवं धारा 144 का घोर उल्लंघन किसी को भी हो सकता है कोरोना वायरस से संक्रमणीत बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कमरीद मनरेगा के तहत कार्य कराने 144 धारा 188 का घोर उल्लंघन किया जा रहा है […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय