इंडिया रिपोर्टर लाइव
कराची 07 सितंबर 2024। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पाकिस्तान के प्रदर्शन की फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरों ने भी काफी आलोचना की है। पाकिस्तानी गेंदबाजों को उनके प्रदर्शन के लिए सबसे ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा। इस हार ने पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की रेस से लगभग बाहर कर दिया। पाकिस्तान के टेस्ट में प्रदर्शन की पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफात ने काफी आलोचना की है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और उसके अधिकारियों के खिलाफ भी तीखा बयान दिया है। अराफात ने बताया कि पाकिस्तान को रेड बॉल क्रिकेट के लिए तैयार करने की जरूरत है, लेकिन पीसीबी ने चैंपियंस कप टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया है जिसमें वनडे मैच होंगे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी महत्वपूर्ण है।
अराफात ने यूट्यूब पर कहा, ‘देश में अच्छे क्रिकेट का सिलसिला खत्म हो रहा है। बस कुछ चीजों को हाइलाइट किया गया है, जैसे- फिटनेस की समस्या, तकनीक की समस्या और पिचें। आज मैंने सुना कि जेसन गिलेस्पी और हाई परफॉर्मेंस कोच ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। आप एक वनडे टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। ये फैसले मुझे समझ नहीं आते। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक सर्कस है। इसमें जोकर भरे हैं और यह एक मजाक बन गया है। आपको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और आप वनडे के लिए खिलाड़ियों को ला रहे हैं। शान मसूद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह रहे हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने डेढ़ साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है। आपको इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी सीरीज खेलनी है और उन्हें वनडे खेलना है। यह मेरे लिए एक सर्कस की तरह लग रहा है। जो लोग काम कर रहे हैं वे जोकर हैं और उनके फैसले मजाक हैं।’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज की मेजबानी के लिए श्रीलंका या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे विकल्पों पर विचार करने की योजना बना रहा है। पाकिस्तान के मुख्य टेस्ट कोच के रूप में जेसन गिलेस्पी के कार्यकाल की अच्छी शुरुआत नहीं हुई। गिलेस्पी की देखरेख में शान मसूद की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम को पहले असाइनमेंट में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से और दूसरा टेस्ट छह विकेट से अपने नाम किया था। अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची नेशनल स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के कारण दूसरे टेस्ट को कराची से रावलपिंडी शिफ्ट किया गया था। दोनों मुकाबला रावलपिंडी में ही खेले गए थे। फिलहाल कराची नेशनल स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नवीनीकरण का काम जारी है। यह संभव हो सकता है कि मसूद और उनकी टीम को श्रीलंका या यूएई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी पड़े।