गुजरात HC के डायमंड जुबिली समारोह में PM मोदी, बोले – हमारी न्याय व्यवस्था ऐसी हो जहां हर व्यक्ति को न्याय की गारंटी हो और अंतिम व्यक्ति को न्याय मिले

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

अहमदाबाद 06 फरवरी 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट ने जिस सत्य निष्ठा से काम किया उससे भारतीय न्याय व्यवस्थाय और लोकतंत्र दोनों को ही मजबूती मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात हाई कोर्ट की स्थापना के 61 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा हमारे संविधान में न्याय की जो धारणा रही है वो न्याय हर भारतीय का अधिकार है। इसलिए सरकार और न्यायपालिका दोनों का दायित्व है कि हम दुनिया की सर्वोत्तम न्याय व्यवस्था कायम करें।उन्होंने कहा कि हमारी न्याय व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जहां हर व्यक्ति को न्याय की गारंटी हो और अंतिम व्यक्ति को न्याय मिले।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी न्यायपालिका ने कठिन समय में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की है। पीएम मोदी ने कहा कि रूल ऑफ लॉ हमारे संस्कार का आधार रहा है। हमारे प्राचीन ग्रंथों में कहा गया है कि सुराज का मूल ही न्याय है। इसें हमारे यहां काफी पहले से कहा गया है. इसी विचार को हमारे संविधान निर्माताओं ने सबसे पहले रखा।

उन्होंने कहा कि हमारी न्यायपालिका ने संविधान की रक्षा का दायित्व दृढ़ता से निभाया है। न्यायपालिका ने संविधान की रचनात्मक और साकारात्मक व्याख्या करके खुद संविधान को मजबूत किया है। पीएम ने कहा कि चाहे वो निजी स्वतंत्रता हो, देशवासियों की अधिकारों की बात तो न्यायपालिका ने इसे समझा है और निभाया भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भी न्यायपालिका ने समर्पण दिखाया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई जारी रखी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में ईज ऑफ जस्टिस ने जीवन स्तर का सुधारा है और ईज ऑफ जस्टिस सुधरने से अपने देश में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. किसी भी समाज में नीति और नियमों की सार्थकता न्याय से होती है।

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि न्याय से ही नागरिकों में निश्चितता आती है। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से बार और ज्यूडिशरी मिलकर न्याय के मूलभूत उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं। हमारे संविधान ने न्याय की जो आदर्श धारणा रखी है वो न्याय हर भारतीय का अधिकार है।

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस खास मौके पर एक डाक टिकट भी जारी किया।

बता दें कि गुजरात हाई कोर्ट की स्थापना 1 मई 1960 में हुई थी, जब बंबई राज्य से अलग होकर गुजरात की स्थापना हुई थी। पहले इसकी स्थापना नारौल में हुई थी, इसके बाद इसे अहमदाबाद के इनकम टैक्स सर्किल में शिफ्ट में किया गया था। अब साल 1998 से गुजरात हाईकोर्ट अहमदाबाद के सोला कैंपस से चल रहा है।

Leave a Reply

Next Post

सिर्फ 5000 रुपये लेकर आस्ट्रेलिया से मुंबई आई थीं नोरा। कभी कॉफी शॉप में करती थीं नौकरी, आज हैं डांस क्वीन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव दिलकश मुस्कान, ग्लैमरेस अंदाज़ और साथ में जबरदस्त डांस का तड़का… अपने फैंस के दिलों पर अदाओं की छुरियां कैसे चलानी है ये हुनर नोरा फतेही बाखुबी जानती हैं। आज यानि 6 फरवरी को नोरा 29 साल (29th Birthday) की हो गई हैं। कैनेडियन ब्यूटी […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र