मौत के आंकड़ों पर WHO से ‘हिसाब’ मांगेगा भारत, दावोस में मुद्दा उठाने की तैयारी में स्वास्थ्य मंत्रालय

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 23 मई 2022। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधियों के साथ भारत में अतिरिक्त कोविड-19 मृत्यु दर के मामले पर अनौपचारिक चर्चा कर सकता है। इस मामले से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इस समय डब्ल्यूईएफ में भाग लेने के लिए अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों के साथ जिनेवा में हैं। 

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री WHO के हालिया विवादास्पद दावे का मुद्दा उठा सकते हैं। दरअसल कुछ समय पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े जारी किए थे जो भारत सरकार के आंकड़ों से काफी भिन्न थे। इसमें कहा गया था कि कोविड की वजह से भारत में 1 जनवरी, 2020 से 31 दिसंबर, 2021 के बीच 47 लाख मौतें हुई थीं। जबकि भारत सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या लगभग 520,000 बताई गई है। 

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, “ऐसी संभावना है कि केंद्रीय मंत्री WEF में WHO के प्रतिनिधियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। यह हाल ही में विवाद का विषय रहा है; जब डब्ल्यूएचओ ने आंकड़े जारी किए, तो सरकार ने यह स्पष्ट रूप से कह दिया था कि जिस तरह से कोविड से अधिक मौतों का अनुमान लगाया गया था, वह उससे सहमत नहीं है। इस मुद्दे के बारे में भारत अब WHO से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर सकता है।

5 मई को, WHO ने एक रिपोर्ट जारी की थी कि भारत में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 31 दिसंबर, 2021 तक दर्ज किए गए 481,000 कोविड-19 की मृत्यु का लगभग 10 गुना थी। भारत सरकार ने, हालांकि, यह कहते हुए WHO के आकलन पर आपत्ति जताई कि “प्रक्रिया, कार्यप्रणाली और परिणाम” कई मामलों में त्रुटिपूर्ण थे। सरकारी अधिकारियों ने उस वक्त कहा था कि इस मामले को सभी उपयुक्त प्लेटफॉर्म पर उठाया जाएगा। WHO की रिपोर्ट जारी होने के बाद नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कहा था, “भारत स्पष्ट रूप से इन नंबरों को खारिज करता है। हम डब्ल्यूएचओ के साथ इस मामले को उठाएंगे, और दुनिया के सामने अपना स्टैंड भी रखेंगे।

Leave a Reply

Next Post

प्लेआफ से पहले KL Rahul के सामने बड़ी परेशानी, फाइनल तक पहुंचना होगा मुश्किल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 23 मई 2022। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लीग स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब प्लेआफ में चार टीमें खेलने उतरेंगी जिसमें से एलिमिनेटर में खेलने वाली लखनऊ और बैंगलोर के लिए मुकाबला करो या मरो का होगा। राजस्थान […]

You May Like

'अल्लाह ने मुझे किसी वजह से ही जिंदा रखा है, मैं वापस आऊंगी', समर्थकों से बोलीं शेख हसीना....|....भारत का एक और कीर्तिमान, जर्मनी को पछाड़कर पवन और सौर ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना....|....दिल्ली शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर जल्द होगी कड़ी कार्रवाई....|....'अब केंद्र सरकार के खिलाफ निकालें जन आक्रोश यात्रा', महंगाई को लेकर डीके शिवकुमार ने भाजपा पर कसा तंज....|....पंजाब सरकार केजरीवाल-सिसोदिया का प्रचार करने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही: भाजपा....|....बेगूसराय में किशोर की हत्या, पिता बोले- मेला देखने के लिए गया था, मेरे छोटे भाई ने ही मार कर लटकाया....|....अमित शाह बोले- इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली से होगी सीमाओं की सुरक्षा....|....पीयूष गोयल बोले- US पर हमारा प्रभावी टैरिफ सिर्फ 7-8%, दुनिया में अफरा-तफरी के लिए चीन जिम्मेदार....|....गुजरात में आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, राष्ट्रीय राजनीति की चुनौतियों पर होगा मंथन....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प