अमित शाह बोले- इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली से होगी सीमाओं की सुरक्षा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 08 अप्रैल 2025। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की सीमाओं की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली से सुरक्षा की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए, सीमा पर भूमिगत सुरंगों का पता लगाने और नष्ट करने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाएगा। शाह सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हीरानगर सेक्टर की अग्रिम चौकी विनय पर बीएसएफ जवानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस निगरानी प्रणाली में दो मॉडल हैं। इससे दुश्मन की किसी भी हरकत का तुरंत पता लगाने और जवाब देने में सक्षम होंगे। इस परियोजना के तहत तकनीकी साधनों का उपयोग कर सीमा पर सुरंगों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने की योजना बनाई गई है। सर्वप्रथम भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा को इस निगरानी प्रणाली से लैस किया जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश सीमा पर इसका इस्तेमाल होगा।

शाह ने आश्वस्त किया कि 3-4 साल में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अभी 26 तकनीकों पर परीक्षण चल रहे हैं। सालभर में ऐसे निर्णय पर पहुंचेंगे, जिससे कई लाभ होंगे। इसमें सीमा पर ड्रोन रोधी प्रणाली, सुरंगों का तकनीकी की मदद से पता लगाने और उसे नष्ट करने के साथ इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की व्यवस्था भी शामिल है।

परिजनों को सौंपे नियुक्ति पत्र
शाह ने अलग-अलग आतंकी हमलों में बलिदान हुए 10 पुलिसकर्मियों और एक इंजीनियर के परिवारों से मुलाकात की और उनके परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने बीएसएफ के सहायक कमांडेंट विनय प्रसाद को श्रद्धांजलि दी। प्रसाद 15 जनवरी, 2019 को पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में बलिदान हुए थे, इसलिए चौकी का नाम विनय सीमा चौकी रखा गया है।

जवानों का हौसला बढ़ाया
शाह ने सीमाओं की सुरक्षा में बीएसएफ के योगदान व चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कर्तव्यों का पालन करने के लिए जवानों की सराहना की। शाह ने कहा कि असली चुनौती तभी समझ में आती है जब कोई उस स्थान पर जाता है। ठंड हो, बारिश हो या 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान वाली अत्यधिक गर्मी, बीएसएफ जवान दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखते हुए 365 दिन और 24 घंटे अग्रिम चौकियों पर तैनात रहते हैं।

Leave a Reply

Next Post

बेगूसराय में किशोर की हत्या, पिता बोले- मेला देखने के लिए गया था, मेरे छोटे भाई ने ही मार कर लटकाया

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बेगूसराय 08 अप्रैल 2025। बेगूसराय में जमीन विवाद में अपराधिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बछवाड़ा थाना में एक किशोर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजे की फांसी लगाकर हत्या कर […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले