मुम्बई पुलिस ने तेज की जांच, संदिग्ध युवक को अपने साथ जल्द लेकर जाएगी टीम

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

दुर्ग 19 जनवरी 2025। सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस की जांच तेज हो गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने संदिग्ध युवक आकाश कनौजिया से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की। पुलिस अभी तक स्पष्ट नहीं कर रही है कि आकाश कनौजिया वही आरोपी है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था या नहीं। मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अधिकारी अभी जांच के अंतिम नतीजे तक पहुंचने से पहले कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम आकाश कैलाश कनौजिया जो मुंबई का रहने वाला है। ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर बिलासपुर जा रहा था, जहां से तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की बात युवक ने आरपीएफ को बताई। आरपीएफ प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा एक फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी गई थी, जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया था।

रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस, लेकर जाएगी अपने साथ 
मुंबई पुलिस द्वारा संदिग्ध युवक की फोटो भेजी गई थी जिसके आधार पर युवक की पहचान हमलावर को तौर पर हो रही थी। लेकिन आरपीएफ पुलिस ने युवक से पुछताछ नहीं की। आरपीएफ का कहना है कि मुंबई पुलिस आने के बाद पुछताछ करेगी, जिसके बाद खुलासा हो पाएगा। 

इसके बाद मुंबई की जोन-9 बांद्रा पुलिस की दो सदस्यीय टीम कल शाम रायपुर से दुर्ग पहुंची। टीम में सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे और योगेश नरले शामिल हैं। सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने बताया कि जांच अभी भी जारी है। उसे (संदिग्ध को) आगे की जांच के लिए मुंबई ले जाया जाएगा। हम उसे जल्द से जल्द ले जाएंगे। उसका एक आपराधिक रिकॉर्ड है। मुम्बई ले जाकर पुलिस इस केस की कड़ियां खोलने की कोशिश करेगी। पुलिस यह भी पता लगाना चाहती है कि क्या इस हमले के पीछे कोई साजिश रही थी।

Leave a Reply

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ को एकता और समता का प्रतीक बताया, कहा- यहां कोई भेदभाव नहीं

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 19 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘महाकुंभ’ को एकता और समता-समरसता का असाधारण संगम करार दिया और कहा कि हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव और जातिवाद नहीं है। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम […]

You May Like

भारत और सिंगापुर के बीच विश्वास और साझेदारी का नया युग होगा शुरू, भारत की आर्थिक ताकत बढ़ेगी....|....सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर का बड़ा खुलासा: आरोपी बहुत एग्रेसिव था, स्टाफ डर कर 12वीं मंजिल पर भागा.......|....30 दिनों में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को मिलेगा नया अध्यक्ष, रेस में इन नेताओं के नाम....|....ग्रामीण इलाकों की योजनाओं पर व्यय बढ़ा सकती है सरकार, जीडीपी वृद्धि दर से कम रहेगी खर्च दर....|....अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, प्रतिबंध के बाद प्ले स्टोर से भी हटाया गया एप, समझौते की कोशिश जारी....|....प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ को एकता और समता का प्रतीक बताया, कहा- यहां कोई भेदभाव नहीं....|....मुम्बई पुलिस ने तेज की जांच, संदिग्ध युवक को अपने साथ जल्द लेकर जाएगी टीम....|....आरजी कर मामला: अदालत ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया, कल सुनाई जाएगी सजा....|....पीएम मोदी का पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट फरवरी में होगा, लेक्स फ्रिडमैन से करेंगे बातचीत....|....​"राहुल गांधी और इंडी के लोग अस्थिर गठबंधन के नेता", विजय सिन्हा का आरोप- मूड के हिसाब से बदलते हैं किरदार