इंडिया रिपोर्टर लाइव
दुर्ग 19 जनवरी 2025। सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस की जांच तेज हो गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने संदिग्ध युवक आकाश कनौजिया से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की। पुलिस अभी तक स्पष्ट नहीं कर रही है कि आकाश कनौजिया वही आरोपी है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था या नहीं। मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अधिकारी अभी जांच के अंतिम नतीजे तक पहुंचने से पहले कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम आकाश कैलाश कनौजिया जो मुंबई का रहने वाला है। ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर बिलासपुर जा रहा था, जहां से तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की बात युवक ने आरपीएफ को बताई। आरपीएफ प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा एक फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी गई थी, जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया था।
रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस, लेकर जाएगी अपने साथ
मुंबई पुलिस द्वारा संदिग्ध युवक की फोटो भेजी गई थी जिसके आधार पर युवक की पहचान हमलावर को तौर पर हो रही थी। लेकिन आरपीएफ पुलिस ने युवक से पुछताछ नहीं की। आरपीएफ का कहना है कि मुंबई पुलिस आने के बाद पुछताछ करेगी, जिसके बाद खुलासा हो पाएगा।
इसके बाद मुंबई की जोन-9 बांद्रा पुलिस की दो सदस्यीय टीम कल शाम रायपुर से दुर्ग पहुंची। टीम में सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे और योगेश नरले शामिल हैं। सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने बताया कि जांच अभी भी जारी है। उसे (संदिग्ध को) आगे की जांच के लिए मुंबई ले जाया जाएगा। हम उसे जल्द से जल्द ले जाएंगे। उसका एक आपराधिक रिकॉर्ड है। मुम्बई ले जाकर पुलिस इस केस की कड़ियां खोलने की कोशिश करेगी। पुलिस यह भी पता लगाना चाहती है कि क्या इस हमले के पीछे कोई साजिश रही थी।