‘पुतिन नाटो में शामिल देशों पर हमला करते हैं तो हम करेंगे रक्षा’, ट्रंप की आलोचना कर बोले राष्ट्रपति बाइडन

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

वांशिगटन 14 फरवरी 2024। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को नाटो के प्रति एक बार फिर अमेरिकी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि 74 साल पुराना यह गठबंधन अमेरिका के लिए एक पवित्र प्रतिबद्धता है। दरअसल, यह गठबंधन डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति रहने के बाद मुश्किल में घिर गया था क्योंकि ट्रंप ने इसकी प्रासंगिकता पर सवाल उठाया था। इतना ही नहीं, ट्रंप ने हाल ही में फिर से उत्तर अटलांटिक संधि संगठन पर टिप्पणियां की थीं।  बाइडन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘जब अमेरिका अपनी जुबान देता है तो उसका कुछ मतलब होता है। जब हम कोई वादा करते हैं तो उसे निभाते हैं और नाटो एक पवित्र प्रतिबद्धता है। डोनाल्ड ट्रंप इसे ऐसे देखते हैं जैसे यह कोई बोझ हो।

ट्रंप की टिप्पणी
बता दें, ट्रंप ने साउथ कैरोलाइना में हुई एक रैली में कहा था कि वह नाटो सहयोगियों से अपना रक्षा खर्च बढ़ाने के लिए कहेंगे, अन्यथा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उन देशों पर हमला करने के लिए प्रेरित करेंगे। इतना ही नहीं, ट्रंप ने कहा था कि रूस उन नाटो सदस्यों के साथ ‘जो करना चाहे, करें’, जो रक्षा पर खर्च के अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाते हैं।

यह है नाटो का संकल्प
गौरतलब है, नाटो सहयोगियों ने साल 2014 में 2024 तक रक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का दो फीसदी खर्च करने का संकल्प लिया था। नाटो के आकलन के मुताबिक, 2023 की शुरुआत तक उसके 30 में से 10 सदस्य दो फीसदी तक या उससे अधिक खर्च करने के करीब थे जबकि 13 देश 1.5 प्रतिशत या उससे कम खर्च कर रहे थे।

जो बाइडन का पलटवार
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के सबसे प्रबल दावेदार ट्रंप की टिप्पणियों पर जो बाइडन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप के लिए सिद्धांत मायने नहीं रखते हैं। सब कुछ लेन-देन है। वह यह नहीं समझते कि हमने जो वादा किया है वह हमारे लिए भी काम करता है। बल्कि मैं ट्रंप और नाटो से बाहर निकलने की इच्छा रखने वाले लोगों को याद दिलाऊंगा कि अनुच्छेद पांच को हमारे नाटो के इतिहास में केवल एक बार लागू किया गया है और यह 9/11 हमले के बाद अमेरिका के साथ एकजुटता जताने के लिए किया गया था।’

नाटो के पारस्परिक रक्षा खंड के अनुच्छेद पांच के तहत, सभी सहयोगी देश हमले की चपेट में आने वाले किसी भी सदस्य की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। बाइडन ने कहा, ‘जब तक मैं राष्ट्रपति रहूंगा, अगर पुतिन नाटो में शामिल देशों पर हमला करते हैं तो अमेरिका नाटो क्षेत्र की एक-एक इंच की रक्षा करेगा।’

हेली ने भी किया वार
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रंप की टिप्पणियों को शर्मनाक और अमेरिका विरोधी बताया। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने में ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली ने भी पूर्व राष्ट्रपति की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की है।

Leave a Reply

Next Post

तीसरे टेस्ट में एक साथ खेल सकते हैं एंडरसन और मार्क वुड, करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे बेन स्टोक्स

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 14 फरवरी 2024। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (15 फरवरी) से राजकोट में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद विशाखापत्तनम टेस्ट को […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई