तीसरे टेस्ट में एक साथ खेल सकते हैं एंडरसन और मार्क वुड, करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे बेन स्टोक्स

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 14 फरवरी 2024। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (15 फरवरी) से राजकोट में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद विशाखापत्तनम टेस्ट को जीतकर मेजबान भारत ने वापसी की। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। मेहमान टीम इस मैच में अलग रणनीति के साथ उतर सकती है। अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे कप्तान बेन स्टोक्स दो विशुद्ध तेज गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं। राजकोट की पिच को देखते हुए इंग्लैंड ने अपने 12 खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज मार्क वुड को जगह दी है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को उतार सकता है। विशाखापत्तनम टेस्ट एंडरसन खेले थे, जबकि हैदराबाद में वुड उतरे थे। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड तीन मुख्य स्पिनर टॉम हार्टले, रेहान अहमद, शोएब बशीर और चौथे स्पिनर जो रूट के साथ उतरा था। कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि रेहान के एकल प्रवेश वीजा के मुद्दे से तैयारियों पर फर्क नहीं पड़ेगा। अधिकारी इसे सुलझाने में जुटे हैं। उन्हें उम्मीद है रेहान राजकोट में खेलेंगे।

100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के 16वें क्रिकेटर बनेंगे
अगर स्टोक्स राजकोट में खेलते हैं, तो वह क्रिकेट इतिहास में 100 टेस्ट खेलने वाले 74वें क्रिकेटर बन जाएंगे। वह इस उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के 16वें खिलाड़ी भी होंगे। स्टोक्स ने 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडरों में एक हैं। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 99 टेस्ट मैचों में 6251 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.3 का रहा है। स्टोक्स ने 13 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं।

ओली पोप ने की कप्तान की तारीफ
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का मानना है कि कप्तान बेन स्टोक्स ने कई मामलों में क्रिकेट को बदल दिया है। दबाव में कई शानदार पारियां खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में बैजबॉल (आक्रामक रवैया) अपनाकर कप्तान के तौर पर भी मिसाल पेश की है। पोप ने कहा कि जब टीम की जरूरत होती है तो स्टोक्स अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। मुझे याद है कि एशेज में वह लॉर्ड्स में उस समय खेल को अलग स्तर पर ले गए जब उनके ऊपर सारा दबाव था। अब तक उन्होंने 99 टेस्ट में जो किया वह असाधारण है।

स्टोक्स की टीम प्रबंधन की नीति सबसे अलग: पोप
पोप ने कहा कि स्टोक्स के करियर में भी उतार-चढ़ाव आए हैं लेकिन कप्तान बनने के बाद उन्होंने जो कुछ किया, वह अद्भुत है। उनकी टीम प्रबंधन की नीति सबसे अलग है। जब वह कप्तान बने तो मुझे स्पष्ट कर दिया था कि नंबर तीन पर मैं ही खेलूंगा। इससे मेरा मनोबल काफी बढ़ गया था। उनके पास टीम के साथ फिजियो और डॉक्टर से भी संवाद करने का समय होता है।

Leave a Reply

Next Post

शंभू बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प में घायल हुए किसान, राहुल गांधी ने की उनसे फोन पर बात, किया आंदोलन का समर्थन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 14 फरवरी 2024। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के दौरान कथित तौर पर पुलिस कार्रवाई में घायल हुए एक किसान से बुधवार को फोन पर बात की और इस आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया। पंजाब […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन