जरूरतमंद हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य : थानेश्वर साहू

indiareporterlive
शेयर करे

जिले में पिछड़ा वर्ग छात्रावास खोलने का प्रस्ताव भेजने के दिये निर्देश

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 13 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, इसके लिये प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया। थानेश्वर साहू ने कहा कि जरूरतमंद हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं का लाभ मिले, यही राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने श्रम विभाग के सहायक आयुक्त को अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास खोलने के लिये प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये। थानेश्वर साहू ने कहा कि आय एवं जाति प्रमाण पत्र के लिये किसी भी स्थिति में लोगों को भटकना न पड़े।

मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने विभिन्न विभागों की योजनाओं और जिले की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। थानेश्वर साहू ने उद्योग विभाग के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रकरण सुचारू रूप से तैयार कर बैंक में भेजा जाए, जिससे स्वीकृति में अनावश्यक विलंब न हो। बैंकर्स की मीटिंग भी नियमित करवाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि ऋण देने के उपरांत लगातार माॅनिटरिंग करें। प्रकरणों का भौतिक सत्यापन करना भी अनिवार्य है। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना का अधिक से अधिक प्रचार करने कहा ताकि अधिकतम प्रतियोगी छात्र इसका लाभ उठा सके।

थानेश्वर साहू ने निर्देश दिये कि आय एवं जाति प्रमाण पत्र के लिये लोगों को अनावश्यक भटकना ना पड़े, इसके लिये समय-सीमा निर्धारित की जाये। उन्होंने क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट के लिये निर्धारित आय सीमा अंतर्गत वार्षिक आय प्रमाण पत्र शासन के निर्देशों के अनुरूप बनाने कहा। श्रम विभाग के अंतर्गत अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। खाद्य विभाग को पंचायतवार सर्वेक्षण कराकर जिन पात्र हितग्राहियों का राशनकार्ड नहीं बन पाया है, उनके राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त बैठक में कृषि, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, कौशल विकास प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। थानेश्वर साहू ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शासन से प्राप्त लक्ष्यों को शीघ्र ही पूरा करने कहा।

Leave a Reply

Next Post

पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है आॅनलाईन शिक्षा का आंकलन

शेयर करेस्कूलों में बनाये गये वर्चुअल ग्रुप, 100 दिन की बनायी गयी कार्ययोजना इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 13 जनवरी 2021। कोविड 19 के कारण अप्रैल 2020 से विद्यालयों मे बच्चों को नियमित पढाई नहीं हो पा रही है, विद्यालयों के बंद होने के कारण शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र