आवश्यकतानुरूप रोजगारमुखी व्यावसायिक शिक्षा दी जायें: कलेक्टर श्री राठौर

indiareporterlive
शेयर करे

साजिद खान

कोरिया – (छत्तीसगढ़) कलेक्टर एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रोरेट के सभा कक्ष में प्रदेश के विकासखण्ड स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आई.टी.आई के साथ समन्वय करके आवश्यकतानुरूप रोजगारमुखी व्यावसायिक शिक्षा दिये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एस.ई.सी.एल के अधिकारियों एवं उद्योगो के संचालक तथा प्रोपराईटरो को विकासखण्ड स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आई.टी.आई के साथ रोजगारमुखी व्यवसायिक शिक्षा के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तारतम्य में आई.टी.आई में संचालित व्यवसायों की जानकारी प्रदान की गई। उद्योेग संचालकों/प्रोपराईटरों से उनके उद्योगों में वर्तमान में वांछित व्यवसायों की जानकारी ली गई एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु जिले की आवश्यकतानुसार व्यवसायों के प्रस्ताव प्राप्त किये गये।
बैठक में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कटगोडी द्वारा वेल्डर, कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेन्टेनेस, सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल), शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मनेन्द्रगढ़ द्वारा इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक (रेफ्रिजरनेशन एण्ड एयरकंडिशनर), प्लंबर, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खड़गवां में (बिल्डिंग कॅन्शट्रकटर), टर्नर, मैकेनिक (डीजल), शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैकुण्ठपुर में मैकेनिक  आटो इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्राॅनिक्स, सीट मेटल वर्कर, कम्प्यूटर आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग अस्टिेन्ट एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भरतपुर द्वारा सीविंग टेक्नोलाॅजी, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर शुरू करने हेतु सहमति व्यक्त की गई। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यो के द्वारा बताया गया कि अस्थायी लैब निर्माण, आवश्यक टूल्स एवं मशीनरी क्रय हेतु आवश्यक राशि की आवश्यकता है जिसे प्रस्ताव में सम्मिलित किया जाना है। बैठक में अपर कलेक्टर अहिरवार, एस.ई.सी.एल बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, हसदेव क्षेत्र के महा प्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला क्रेडा अधिकारी, शासकीय आई.टी.आई के प्राचार्यगण एवं राज मोटर्स मनेन्द्रगढ़, चावड़ा इंजिनियरिंग मनेन्द्रगढ़, जय अम्बे फ्लोर मिल मनेन्द्रगढ़, बनारसी फ्रेब्रिकेटर्स चैनपुर, अमरकंटक कोल्ड स्टोरेज मनेन्द्रगढ़, श्री महामाया कोल्ड स्टोरेज मनेन्द्रगढ़, साकेत प्रोडक्टस एण्ड रोलिंग मिल प्राईवेट लिमिटेड, मालती एग्रो कृषि उपयंत्र मनेन्द्रगढ के संचालक सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री सिंह को लिखा पत्र : सीएसपीडीसीएल को स्वतंत्र विद्युत उत्पादक मान्य करने का किया आग्रह

शेयर करेतेलंगाना से छत्तीसगढ़ का बकाया 2 हजार करोड़ रूपए प्राप्त करने में मिलेगी मदद इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर, 10 जून  2020 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ड्रिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का तेलंगाना राज्य की पॉवर कंपनी पर बकाया 2 हजार करोड़ […]

You May Like

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर....|....नए मुख्य कोच पर आया बड़ा अपडेट, जय शाह ने बताया कब होगा एलान, सीनियर खिलाड़ियों पर भी कही यह बात....|....लोकसभा में माइक बंद करने के विपक्ष के आरोपों पर भड़के ओम बिरला, तीखा वार कहा- आसन के पास.......|....'आजादी के 77 साल बाद आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी', नए कानूनों पर अमित शाह का बयान....|....टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, इनाम में मिलेंगे 125 करोड़ रुपये, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान....|....'INDIA गठबंधन अब ये 'बुलडोजर न्याय' संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा', 3 नए आपराधिक कानूनों पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे....|....दिल दहला देने वाला वीडियो: लोनावाला में छुट्टियां मनाने आए एक ही परिवार के 5 लोग झरने में बहे, 3 शव बरामद....|....फांसी के फंदे पर झूलती मिली 5 लोगों के परिवार की लाश....|....रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, भारतीय टीम की जीत पर जताई थी खुशी, फोन पर भी हुई बात....|....संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के मेंटर और बल्लेबाजी कोच