1 कुंटल चावल, दाल व अन्य राशन सामग्री के साथ परिवार के सदस्यो के लिए कपड़ा और 5000 की सहयोग राशि दिया
रतनपुर(छत्तीसगढ़) 07 मई 2020। जनपद पंचायत कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर आदिवासी परिवार की मकान खस्ताहाल जर्जर होने के बाद भी डर से लड़ते हुए निवासरत मजबूर परिवार मामले को इंडिया रिपोर्टर लाइव न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। मदद का हाथ बढ़ाते आदिवासी समाज के बिलासपुर जिला अध्यक्ष वंदना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक ने वदंना उइके द्वार 1 कुंटल चावल दाल सहित अन्य राशन सामग्री साथ परिवार सभी सदस्यों के लिए कपड़ प्रदान किया गया साथ ही 5000 रुपया आर्थिक सहयोग । साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा आदिवासी परिवारों को शासन की योजना का लाभ दिलाने कवायद शुरू कर दी है।जर्जर भवन से दोनों परिवारों को निजात तो मिल गई है लेकिन नवीन भवन निर्माण को लेकर चिंता अभी भी है।
गौरतलब है की ग्राम पंचायत खैरा निवासी भुजबल नेटी पिता ऎमहासिंह नेटी की सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 सर्वे सूची ने नाम नही होने के साथ आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के साथ लकवा से भी पीड़ित होने की वजह से शारीरिक रूप से भी कमजोर होने से पूरा परिवार जमीन पर रेंगने वाले जीव-जंतु का भय होने के बाद भी टूटी-फूटी सी झोपड़ी में जीवन काटने मजबूर थे।तो वही 2011 सर्वे सूची में नाम अंकित होने के बाद ही अति-जरूरतमंद हितग्राही रामाकांत पोर्ते पिता अमोल सिंह पोर्ते का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य नहीं हुआ।जिसकी वजह से पूरा परिवार टूटते हुए जर्जर मकान में रहने मजबूर थे।उक्त मामले को इंडिया रिपोर्टर लाइव न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया।जिसके बाद ग्राम पंचायत खैरा द्वारा दोनों परिवारों को झुग्गी झोपड़ी से हटाकर खाली पड़ी हुई शासकीय भवनों को रहने के लिए दिया गया।आदिवासी परिवार की समस्या का निराकरण करने कंधा से कंधा मिलाते हुए सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर के जिला अध्यक्ष एवं वंदना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक श्रीमती वंदना उइके द्वारा आदिवासी परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने मदद का हाथ बढ़ाते हुए 1 क्विंटल चावल,दाल सहित अन्य राशन सामग्री के साथ परिवार के सदस्यो के लिए कपड़ा प्रदान की।साथ ही नवीन मकान निर्माण करने 5000 रू.की सहयोग राशि दिया गया।इस दौरान कांग्रेस नेता इंजि.मनोज मरावी नगर सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर,सरपंच जगन्नाथ सिंह आर्मो,अमर श्याम ,राजीव ध्रुव ,किशन सिदार,धन सिंह पोर्ते,उपस्थित रहे।
समस्या से मिली निजात,लेकिन चिंता अब भी वही —- भुजबल सिह नेटी को परिवार सहित जर्जर व टूटी फूटी झोपड़े मे निवास करने से छुटकारा तो मिल गया है।लेकिन उनकी चिंता अभी भी कम नहीं हुई है। क्योंकि उधार मे दी गई खाली पड़ी शासकीय भवन में हमेशा के लिए जीवन यापन नहीं किया जा सकता।लगभग दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्थायी वरियता सूची में अतिरिक्त पात्र लाभार्थियों की पहचान कर शामिल करने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया था।आदेशानुसार आवेदन देने के बाद भी आज तक योजना का लाभ लेने सर्वे सूची में नाम अंकित नहीं किया जा सका है शासन ध्यान आदिवासी परिवार के सहयोग करें इस दौरा कांग्रेस नेता मनोज मराव नगर सर्वे आदिवासी समाज बिलासपुर सरपंच जगरनाथ सिंह आर्मीअन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।