देश में मजदूरों व श्रमिकों के हितार्थ के लिए 65000 हजार करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराई जाने की मांग

इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 07 मई 2020। आज श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी श्रमिकों नेताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मीटिंग लिया गया जिसमें श्रम मंत्री संतोष गंगवार और उनके पदाधिकारी सेक्रेटरी के मौजूदगी में देश में आए हुए कोरोना वायरस से हमारे प्रवासी मजदूर और मजदूरों के समस्या को लेकर अवगत कराया गया राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने पत्र को प्रधानमंत्री श्रम मंत्री को कुछ प्रमुख मांगों के साथ ई-मेल द्वारा भेजा गया श्रमिकों का कल्याण मजदूरों का कल्याण उनकी आवाज का बराबर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक स्वामीनाथ जायसवाल द्वारा नित्य प्रतिदिन असंगठित संगठित सभी श्रमिकों का आवाज बनकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का कार्य किया जाता है ।

7 प्रमुख मांग
1. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के खाते में 7500/रूपया वह 3 माह का राशन उपलब्ध कराई जाए। तथा अप्रेंटिशिप वर्कर की कार्य अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष तक बढ़ाई जाए।
2.प्रवासी मजदूरों को शीघ्र ही उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था निशुल्क ही कराई जाए ।
3. मजदूरों को निशुल्क कोराना टेस्ट किया जाए तथा सभी चिकित्सीय सुविधाएं निशुल्क उपकरण उपलब्ध कराई जाए।
4. पूरे देश में मजदूरों व श्रमिकों के हितार्थ के लिए 65000 /हजार करोड़ रुपया का विशेष आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराई जाए।
5.मजदूरों के जिवकोपार्जन हेतु मजदूरों को अधिकतम रोजगार मिले इस हेतु लाभकारी योजना लागू किया जाए।
6. न्यूनतम मजदूरी दर ₹500/ प्रति मजदूर दिवस किया जाए ईपीएफ तथा पीपीएफ ब्याज दर में कटौती वापस लिया जाए। मजदूर विरोधी कानून संशोधन को वापस लिया जाए।
7. मजदूरों को ठेकेदारी प्रथा संपूर्ण भारतवर्ष में समाप्त किया जाए। यही प्रमुख मांगों को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने प्रधानमंत्री श्रम मंत्री भारत सरकार को पत्र लिख ईमेल द्वारा भेजा गया महामारी के इस विकट समस्या पूरे भारत में अपना पैर पसार चुका है । इसमें हमारे श्रमिक मजदूर को श्रमिकों को प्रदत अधिकारों को ताक पर रखकर मालिकों के द्वारा श्रमिकों के 8 घंटा के बजाय 12 घंटे काम लिया जा रहा है ।और श्रमिकों की छ टनी वेतन में कटौती की जा रही है। ऐसी स्थिति में असंगठित क्षेत्र के मजदूर के समक्ष न केवल आर्थिक व भुखमरी कुपोषण की संख्या अपितु रोजगार एवं स्वास्थ्य की समस्या खड़ी हो गई है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक देश के हमारे प्रधानमंत्री और देश के श्रम मंत्री का ध्यानाकर्षण कराते हुए इस प्रमुख बिंदुओं पर जल्द से जल्द कार्य करने का मांग किया गया है ।
