अरविंद केजरीवाल का वादा: पंजाब में बनी आप की सरकार तो दफ्तरों में लगेगी बाबा साहेब और शहीद भगत सिंह की तस्वीर

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

चंडीगढ़ 30 जनवरी 2022। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अमृतसर में कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब सरकार के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री या किसी भी नेता की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी। दफ्तरों में सिर्फ बाबा साहब आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी। वहीं इस दौरान केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या चन्नी साहब पर ईडी की रेड मैंने कराई है? अगर मैं इतना पावरफुल हूं तो और लोगों पर भी करा दूं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जालंधर में कहा था कि धर्म एक निजी मामला है। भगवान की पूजा करने का अधिकार सभी को है। धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून जरूर बनना चाहिए लेकिन इसके जरिए किसी को गलत तरीके से प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें डराकर किया गया धर्मांतरण गलत है। 

प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उद्योगपतियों को बीजेपी का वोट बैंक माना जाता था। मैं खुद बनिया हूं लेकिन दिल्ली के बनिया ने मुझे कभी वोट नहीं दिया। मेरे दिल जीतने के बाद उन्होंने वोट देना शुरू किया। हमें 5 साल दीजिए, हम आपका भी दिल जीत लेंगे। 

प्रो. भुल्लर की रिहाई पर बोले-यह गंदी राजनीति है

अरविंद केजरीवाल ने प्रो. दविंदर सिंह भुल्लर की रिहाई के प्रस्ताव को खारिज करने के मामला ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ते हुए कहा है कि इस मामले में अकाली दल गंदी राजनीति कर रहा है। जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं। दिल्ली में लॉ एंड आर्डर और पुलिस दिल्ली सरकार के अधीन नहीं है। यह केंद्र के अधीन है। सजा कम करने, सजा माफ करने अथवा रिहाई के मसले को लेकर सेंटेंस रिव्यू बोर्ड एसआरबी की कमेटी की फैसला लेती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गृह सचिव को फोन पर यह कहा है कि इस कमेटी की तत्काल बैठक कराई जाए जिसमें जज भी होते हैं, पुलिस ऑफिसर भी होते हैं, और सचिव स्तर के अधिकारी भी होते हैं। कमेटी का जो भी फैसला होगा उसे तत्काल लेफ्टिनेंट गवर्नर के सामने रखा जाएगा और वह इस फाइल के ऊपर फैसला देंगे।

मजीठिया के मुद्दे पर कहा-कानून अपना काम कर रहा है

वहीं बिक्रम सिंह मजीठिया को अकसर ड्रग तस्कर कहकर पुकारने वाले केजरीवाल ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, इसमें बोलने से कुछ नहीं होता। केजरीवाल से पूछा गया कि क्या मजीठिया ड्रग तस्कर हैं तो इस पर केजरीवाल बोले कि मेरे कहने से कुछ नहीं होता कानून अपना काम कर रहा है। केजरीवाल ने 2017 में पंजाब में नारा दिया था कि मैं एक बार नहीं हजार बार कहता हूं कि मजीठिया ड्रग तस्कर हैं। इसके बाद उनको मजीठिया से माफी मांगनी पड़ी थी। शनिवार को केजरीवाल मजीठिया ड्रग प्रकरण में पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मजीठिया को गिरफ्तार क्यों नहीं किया। मैंने माफी मांगी लेकिन मजीठिया को कांग्रेस ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया ? मेरा मजीठिया से माफी मांगने का उसकी गिरफ्तारी से क्या वास्ता है। 

Leave a Reply

Next Post

Manipur Polls: राज्य की सभी 60 सीटों पर BJP उम्मीदवार घोषित, केवल तीन महिलाओं को टिकट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 30 जनवरी 2022। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने रविवार को राज्य की सभी 60 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की। 60 सीटों […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा