अमित अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा, कोरोनाकाल में जब दारू दुकानें चल सकती हैं तो भर्ती प्रक्रिया क्यों नहीं?

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 26/06/2020 निगम मंडलों की अध्यक्षता बाँटने और नई दिल्ली में आला-अधिकारियों के आराम के लिए 60 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत का छत्तीसगढ़ भवन बनाने के पहले सरकार को पिछले डेढ़ सालों से मजधार में अटकी 14,580 शिक्षकों और पिछले 3 साल से अधर में लटकी 48,761 जिला पुलिस बल के उम्मीदवारों की पदस्थापना करनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के भविष्य के लिए निगम-मंडल अध्यक्ष और दिल्ली का छत्तीसगढ़ भवन से कहीं ज़्यादा शिक्षक और पुलिसकर्मी ज़रूरी हैं।

अमित जोगी ने कहा की AICC महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी यूपी सरकार से परेशान हैं क्योंकि शिक्षकों की भर्ती को वहाँ उच्च न्यायालय ने स्टे (स्थगित) कर दिया है। लेकिन छत्तीसगढ़ में दोनों मामलों में कोई वैधानिक या न्यायिक अवरोध नहीं है। यहाँ वित्त मंत्री भूपेश बघेल जी को 14580 शिक्षकों और 48,761 जिला पुलिस बल के उम्मीदवारों- जो अभी भी बेरोजगार हैं और पीड़ित हैं- की पदस्थापना के लिए सिर्फ एक हस्ताक्षर करने की आवश्यकता है। कांग्रेस को UP के बेरोज़गारों की चिंता के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के भी बेरोज़गारों की चिंता करनी चाहिए।

बावजूद इसके हर मोड़ पर छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ियों की नियमित भर्ती में अवरोध पैदा किया है और नौजवानों को अपने वैधानिक अधिकारों के लिए बेवजह संघर्ष करने के लिए मजबूर कर दिया है।

अमित जोगी ने कहा की मैं और मेरे युवा साथी मुख्यमंत्री जी से पूछ रहे हैं कि जब कोरोनाकाल में शराब माफिया के दबाव में दारू दुकानें चल सकती हैं- यहाँ तक कि आउट्सॉर्सिंग से स्वीकृत नियमित पदों पर अस्थायी भर्तियाँ भी हो सकती हैं- तो स्वीकृत नियमित पदों में भर्ती प्रक्रिया क्यों नहीं?

अमित जोगी ने 6 बिंदुओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया

  1. 2019-20 और 2020-21 के बजट में सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 60000 ख़ाली पदों में 14580 नियमित शिक्षकों की भर्ती हेतु 7500 करोड़ रूपए राशि का आवंटन करने की घोषणा की गई थी। प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए आवंटित इतनी भारी भरकम राशि, और उसपर कमाए गए ब्याज, का डेढ़ साल बाद क्या हुआ? क्या उसे सरकार ने किसी अन्य मद जैसे मदिरा दुकान संचालन, ब्याज पर शुल्क इत्यादि में तो स्थानांतरित नहीं कर दिया और अगर ऐसा हुआ है, तो किस प्रावधान के अंतर्गत? अगर ऐसा वास्तव में हुआ है, तो ये केवल नियम विरुद्ध ही नहीं है बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कुख्यात व्यापाम घोटाले को भी पीछे छोड़ देगा।
  2. शिक्षक भर्ती शर्तों की कण्डिका 6 (3) में उल्लेख किया गया है कि ‘व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची, परीक्षाफल जारी होने के दिनांक से एक वर्ष तक वैध होगी।’ व्यापम ने विभिन्न पदों- क्रमशः व्यखाता शिक्षक, सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक, अंग्रेज़ी माध्यम शिक्षक और अंग्रेज़ी कला शिक्षक- पर परीक्षाफल सूची 1.10.19 से 21.11.19 तक जारी कर दी थी किंतु आज 9 महीने बीत जाने के बाद भी किसी को भी ज्वाइनिंग लेटर्स की पेशकश का कोई संकेत नहीं है। सरकार की असंवेदनशीलता के कारण वित्तीय तौर पर 7500 करोड़ रूपए की ये सम्पूर्ण राशि और वैधानिक तौर पर ये पूरी प्रक्रिया 3 महीनों में अवैधानिक और शून्य होने की कगार पर है।
  3. 14580 नियमित शिक्षकों के उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर्स न देकर उन्हें अधर में लटकाकर, सरकार ने चुपचाप 16.6.20 को इन नियमित पदों पर आउट्सॉर्सिंग के माध्यम से एडहॉक (अस्थायी) शिक्षकों को ‘बैक-डोर एंट्री’ से लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से अलग-अलग विज्ञापन भी जारी कर दिए हैं। इस से सरकार की छत्तीसगढ़ियों-बेरोज़गारों के प्रति मंशा साफ़ है। ऐसे सभी विज्ञापनों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करना चाहिए।
  4. इसी प्रकार 3 सालों से अधर में लटकी 48,761 जिला पुलिस बल के उम्मीदवारों की भर्ती को ‘किसी भी हाल में 3 महीने में सम्पन्न करने’ के छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 24.2.20 के आदेश का सरकार ने अब तक पालन नहीं किया है। इस सम्बंध में पुलिस महानिदेशक डी॰एम॰अवस्थी ने मुझे आश्वस्त किया है कि कोरोना के कारण भर्ती प्रक्रिया में विलम्ब हुआ है तथा 15.7.20 तक इसे फिर से शुरू करने की कोशिश होगी। ‪
  5. 14580 नियमित शिक्षकों के पद के विरुद्ध 3,28,970 उम्मीदवारों से 400-500 रूपए प्रति आवेदन शुल्क से 13 करोड़ रूपए और लगभग 3 लाख पुलिस बल उम्मेदवारों से 200-250 रूपए प्रति आवेदन शुल्क से 7.5 करोड़ रूपए वसूल लिया गया (कुल आवेदन शुल्क: 20.50 करोड़ रूपए) किंतु अभी तक किसी को भी पदस्थापना नहीं दी गई है। 2500 रूपए प्रति महीने बेरोज़गारी भत्ता का वादा करने वाली सरकार उलटा चिट फण्ड कम्पनी जैसे नौकरी देने के नाम पर गरीब छत्तीसगढ़ी नौजावनों को छलने का काम न करे।
  6. छत्तीसगढ़ शासन में कार्यरत विद्या मितानों और अथिति शिक्षकों को भी संभवतः कोरोना का बताकर फ़रवरी 2020 से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि सरकार ने सभी निजी संस्थाओं को वेतन भुगतान यथावत रखने के निर्देश दिए हैं। निवेदन है कि इनका भी बकाया भुगतान तत्काल करवाने का कष्ट करें।

कोरोना काल में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को भारी नुक़सान हुआ है। ऐसे में प्रदेश के लाखों शिक्षित बेरोज़गारों को उनके रोज़गार के वैधानिक अधिकार से वंचित करना बेहद दुःखद है। उम्मीद है कि विषय की गम्भीरता को देखते हुए सरकार समुचित कार्यवाही करेगी।

Leave a Reply

Next Post

भाजपा को गौ माता सनातन हिंदू धर्म और छत्तीसगढ़ से इतनी नफरत क्यों है - आर पी सिंह

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर/26 जून 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने एक बयान जारी करते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय से पूछा है कि आखिरकार भाजपा को गौमाता, सनातन हिंदू धर्म छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ की अस्मिता और छत्तीसगढ़ के […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई